सोनभद्र। कहावत है, अगर आप किसी के साथ बुरा करते हैं तो आपके साथ भी बुरा होता है। ऐसा ही कुछ यूपी के सोनभद्र जिले में देखने को मिला। यहां रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के पूर्व मोहाल इलाके में 11 मार्च को खाली पड़े एक प्लाट में मिले एक महिला की लाश मिली थी। महिला की पहचान विंढ़मगंज रहने वाली ममता श्रीवास्तव के रूप में हुई थी। महिला की गला घोट कर हत्या की गई थी। पुलिस ने इस मामले में महिला के दूसरे प्रेमी प्रेमी नंदू यादव को गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है कि महिला ने साल 2021 में अपने पहले प्रेमी के साथ मिलकर पति राजीव कुमार को मार डाला था। इस मामले में वह जमानत पर थी, तभी वह अपने दूसरे प्रेमी नंदू यादव से मिली और फिर वह अपने नए प्रेमी नंदू के साथ रॉबर्ट्सगंज कस्बे में रहने लगी थी।
पुलिस ने बताया कि महिला अपने नए प्रेमी पर शादी करने बना रही थी। वह उसके साथ का एक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल भी कर रही थी। इससे परेशान होकर उसके दूसरे प्रेमी ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को खाली प्लॉट में फेंक दिया।
इसे भी पढ़ें- सुरक्षा में लगे गनर को चकमा देकर तौकीर रजा फरार, तलाश में दिल्ली पहुंची पुलिस
इसे भी पढ़ें- SBSP की प्रदेश महासचिव की चाकुओं से गोदकर हत्या, कमरे में मिली लाश