Follow us

Lok sabha Election 2024: कई दिग्गजों के टिकट काट सकती है बीजेपी!

Lok sabha Election 2024

लखनऊ। लोकसभा चुनाव को लेकर देश में राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी है। इसी कड़ी में बीजेपी कार्यालय पर में प्रत्याशियों के नामों को लेकर चर्चा तेज हो गई है। पार्टी ने अभी तक प्रदेश के 51 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है, लेकिन कैसे ऐसे दिग्गज है जिनके नाम इस लिस्ट में नहीं है। ऐसे में कयास लगाए जाने लगे हैं कि इस बार पार्टी कई दिग्गजों के नाम काटने के मूड में हैं।

सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि इस बाद रीता बहुगुणा जोशी, वरुण गांधी, मेनका गांधी, जनरल वी के सिंह, ब्रज भूषण शरण सिंह, रमापति त्रिपाठी, संघमित्रा मौर्य, सत्यदेव पचौरी और संतोष गंगवार को सांसद बनने का मौका नहीं मिलेगा। दरअसल पार्टी ने 75 पार कई दिग्गजों को टिकट न देने का फैसला किया। यही वजह है कि बीजेपी को प्रदेश की कुछ अहम सीटों के लिए प्रत्याशी ढूढ़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

सूत्रों की मानें तो भाजपा को मुरादाबाद, गाजियाबाद,अलीगढ़,मेरठ,हाथरस, बरेली, पीलीभीत, सुल्तानपुर,गोंडा, बदायूं, रायबरेली, कौशांबी,प्रयागराज, कैसरगंज,कानपुर ग़ाज़ीपुर, मछलीशहर, मैनपुरी,देवरिया और फूलपुर में प्रत्याशी तय करने में मुश्किल आ रही है क्योंकि इन सभी सीटों पर प्रत्याशी को बदलने की चर्चा चल रही है।

इसे भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: मुरादाबाद सीट से बसपा ने इन्हें उतारा मैदान में

इसे भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: यूपी में बीजेपी ने खेला पीडीए कार्ड, मंत्रिमंडल में इन्हें दी जगह

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS