लखनऊ। लोकसभा चुनाव को लेकर देश में राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी है। इसी कड़ी में बीजेपी कार्यालय पर में प्रत्याशियों के नामों को लेकर चर्चा तेज हो गई है। पार्टी ने अभी तक प्रदेश के 51 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है, लेकिन कैसे ऐसे दिग्गज है जिनके नाम इस लिस्ट में नहीं है। ऐसे में कयास लगाए जाने लगे हैं कि इस बार पार्टी कई दिग्गजों के नाम काटने के मूड में हैं।
सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि इस बाद रीता बहुगुणा जोशी, वरुण गांधी, मेनका गांधी, जनरल वी के सिंह, ब्रज भूषण शरण सिंह, रमापति त्रिपाठी, संघमित्रा मौर्य, सत्यदेव पचौरी और संतोष गंगवार को सांसद बनने का मौका नहीं मिलेगा। दरअसल पार्टी ने 75 पार कई दिग्गजों को टिकट न देने का फैसला किया। यही वजह है कि बीजेपी को प्रदेश की कुछ अहम सीटों के लिए प्रत्याशी ढूढ़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
सूत्रों की मानें तो भाजपा को मुरादाबाद, गाजियाबाद,अलीगढ़,मेरठ,हाथरस, बरेली, पीलीभीत, सुल्तानपुर,गोंडा, बदायूं, रायबरेली, कौशांबी,प्रयागराज, कैसरगंज,कानपुर ग़ाज़ीपुर, मछलीशहर, मैनपुरी,देवरिया और फूलपुर में प्रत्याशी तय करने में मुश्किल आ रही है क्योंकि इन सभी सीटों पर प्रत्याशी को बदलने की चर्चा चल रही है।
इसे भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: मुरादाबाद सीट से बसपा ने इन्हें उतारा मैदान में
इसे भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: यूपी में बीजेपी ने खेला पीडीए कार्ड, मंत्रिमंडल में इन्हें दी जगह