लखनऊ। देश में आम चुनाव की तारीखों की घोषणा कभी भी की जा सकती है, लेकिन उससे पहले ही राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में बसपा की तरफ से भी एक बड़ा ऐलान किया गया है, जिसने कांग्रेस की टेंशन बढ़ा दी है। दरअसल, रायबरेली और अमेठी सीट कांग्रेस की परंपरागत सीटें मानी जाती हैं और बसपा इन्हीं दोनों सीटों पर कांग्रेस को झटका देने की तैयारी कर रही है। कहा जा रहा है कि पार्टी इन दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने जा रही है।
बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने एक बातचीत में कहा है कि बीएसपी इस बार अमेठी और रायबरेली दोनों ही सीटों से अच्छे प्रत्याशी उतारने की तैयारी कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी 15 मार्च यानी आज कांशीराम की 90वीं जयंती पर अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर सकती है। प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि, ‘बहुजन समाज पार्टी इस लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ने जा रही है।’ जब उनसे सवाल किया गया कि क्या रायबरेली और अमेठी में भी बसपा अपने उम्मीदवार उतारेगी? तो उन्होंने कहा, ‘इस चुनाव में पार्टी सभी सीटों पर अपने उम्मदीवार उतारेगी।
उन्होंने आगे कहा कि अमेठी और रायबरेली में बसपा पहले भी अपने प्रत्याशी को चुनाव लड़ा चुकी है और इस लोकसभा चुनाव में भी वह इन दोनों सीटों से अपने उम्मीदवार उतारेगी।’ बता दें कि बसपा लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में सात प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर चुकी है, इसमें से पांच प्रत्याशी मुस्लिम समुदाय से आते हैं। बसपा ने पीलीभीत से अनीस अहमद खान, मुरादाबाद से इरफान सैफी, कन्नौज से अकील अहमद पट्टा ,अमरोहा से डॉक्टर मुजाहिद हुसैन उर्फ बाबू भाई, सहारनपुर से माजिद अली, मुजफ्फरनगर से दारा सिंह प्रजापति और बिजनौर से चौधरी विजेंद्र सिंह को टिकट दिया है।
इधर बसपा के अमेठी और रायबरेली से प्रत्याशी उतारने के ऐलान ने कांग्रेस की टेंशन बढ़ा दी है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि अगर बसपा.अमेठी और रायबरेली से उम्मीदवार उतारती है तो कांग्रेस के वोट कट सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: मुरादाबाद सीट से बसपा ने इन्हें उतारा मैदान में
इसे भी पढ़ें- रामपुर लोकसभा सीट पर इस प्रत्याशी को उतार कर सपा का खेल बिगड़ सकती है बसपा