Follow us

शासन की मंशा के अनुरूप क्राइम कंट्रोल का डॉक्टर!

क्राइम कंट्रोल का डॉक्टर
  • पीड़ितों को सबसे ज्यादा समय देने वाले कप्तान
  • आखिर क्या है बाराबंकी पुलिस की अदृश्य शक्ति ?
  • संजय सिंगला और आशीष सिसोदिया को भारी पड़ा बाराबंकी में सक्रियता
  • जालसाजी व ठगी करने वालों के खिलाफ बाराबंकी पुलिस की सख्त कार्यवाही

बाराबंकी।  बाराबंकी कप्तान दिनेश कुमार सिंह की क्लीन पुलिसिंग ने दागदार पुलिसकर्मियों से लेकर अपराधियों तक की कमर तोड़ दी। दिनेश कुमार सिंह गाजीपुर के मूल निवासी हैं। लखनऊ में तैनात दिनेश कुमार सिंह को बाराबंकी का 81वां कप्तान बनाया गया। जिनके सामने क्लीन पुलिसिंग के पैमाने को बरकरार रखना और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाकर कार्रवाई करना एक बड़ी चुनौती बनी जिसके बाद बाराबंकी कप्तान दिनेश कुमार सिंह ने अपनी बेबाक और ईमानदार कार्यशैली के साथ पुलिसिंग में अनूठे प्रयोग के साथ नये उदहारण बनाये। बाराबंकी शहर में छोटी घटना हो या फिर बड़ी, सभी पर बाराबंकी कप्तान दिनेश कुमार सिंह बारीकी से नजर बनाए हुए हैं। अवैध खनन से लेकर मोबाइल खोने तक की घटनाओं में बाराबंकी पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है.

 शानदार पुलिसिंग !…जेल में अपराधी या तो जिले से बाहर
क्राइम कंट्रोल
क्राइम कंट्रोल

बाराबंकी से संगठित गिरोह की कमर टूट चुकी है तो वही नशा और मादक पदार्थो की तस्करी के प्रसिद्ध बाराबंकी ज़िले से अब नशे से जुड़े तस्करो ने जिला छोड़ दिया है। संजय शिंघला पर बाराबंकी ने जब कार्यवाही की तो उसके गिरोह की कमर टूट गयी। इस मामले में बाराबंकी पुलिस के बारे में कहा जाता है इस समय कोई अदृश्य शक्ति जो बाराबंकी पुलिस के साथ खड़ी है क्योकि शातिर भूमाफिया के साम्राज्य से हर कोई परेशान था जिस पर बाराबंकी पुलिस ने कार्यवाही कर एक मिसाल कायम की है।

  • राज्यस्तरीय भूमाफिया संजय सिंघला की 25 जनवरी की रात मौत हो गई। संजय जिला कारागार में बंद था। तबीयत खराब होने के कारण, उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। स‍िंगला पर गैंगस्टर सहित करीब ढाई दर्जन अपराधिक मुकदमे दर्ज थे।
  • शहर में लगातार बढ़ रही अपराधिक घटनाओं व बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से बाराबंकी पुलिस के निर्देश पर अभियान भी चलाया गया। धन दोगुना कराने के नाम पर चिटफंड कंपनी खोल कर लोगों से ठगी करने वाले ठग आशीष सिसोदिया को बाराबंकी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। कई बड़े अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी और आज वो जेल में बंद है।
 देशभर की पुलिस से बचे – बाराबंकी पुलिस ने सिखाया सबक

कहते हैं कि असरदार पुलिसिंग वो है जिससे अपराधों पर अंकुश हो और अपराधी प्रवृत्ति में सुधार हो और इस मामले में बाराबंकी पुलिस को शायद कोई अदृश्य शक्ति की मदद मिल रही है। जिस अपराधी पर लखनऊ समेत प्रदेश भर की पुलिस कुछ न कर पा रही हो जिससे RBI और सरकार भी परेशान हो गयी हो। देशभर में 10, लाख पीड़ितों से तक़रीबन 1,000 करोड़ रुपये की ठगी कर पूरे देश की पुलिस का कद छोटा साबित हो चुका है । ऐसे ही एक गिरोह को बाराबंकी पुलिस ने धर दबोचा। बाराबंकी पुलिस की कार्यवाही के बाद देश और प्रदेश का सबसे बड़ा ठग सलाखों के पीछे चला गया और बाराबंकी पुलिस की कार्यवाही के बाद बाकी शहरो की पुलिस भी उक्त गिरोह पर कार्यवाही करना शुरू कर देती है।

इसे भी पढ़ें-यूपी में पहली बार सूट बूट पहनकर सुरक्षा का जिम्मा संभालेगी पुलिस, तैयार हुई ड्रेस

इसे भी पढ़ें-बाराबंकी: हाईवे में आने वाली जमीनों की बिक्री व एग्रीमेंट पर लगी रोक से किसान नाराज

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS