गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वा मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपनी ही बेटी को दो साल तक लगातार हवस का शिकार बनाया। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि ये वाकया तब सामने आया जब बेटी को स्कूल में टीचर ने गुड टच, बैड टच के बारे में बताया और जब उसे गुड टच बैड टच के बारे में पता चला तो उसने अपने साथ हुई हरकत के बारे में सहेलियों को बताया। कक्षा पांच में पढ़ने वाली इस छात्रा ने सहेलियों को बताया कि जब मां घर पर नहीं होती है तो पापा मेरे साथ गलत काम करते हैं। वह दो साल से ऐसा कर रहे हैं। साथ ही धमकी देते हैं कि अगर किसी को कुछ बताया तो मार देंगे।
क्लास के बाद छात्रा ने सहेलियों को सारी बात बताई तो किसी अन्य छात्रा ने ये सारी बातें एक पन्ने पर लिखकर स्कूल की महिला शिक्षक को दे दी। शिक्षिका ने उस पन्ने में लिखी बातों को प्रधानाध्यापक से साझा किया। इसके बाद छात्रा से बात की गई। सारी सच्चाई सामने आने के बाद प्रधानध्यापक ने उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दी। इसके साथ ही चाइल्ड लाइन की टीम ने भी छात्रा से बात की। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर दो साल से नाबालिग बेटी के साथ घिनौना कृत्य करने वाले पिता के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इधर, पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया। पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि शिवरात्रि से दो दिन पहले,, बीते छह मार्च और शिवरात्रि के दिन बीते आठ मार्च को सुबह करीब 10.30 बजे जब मां पूजा करने मंदिर गई थी तब मुझे अकेला पाकर कमरे में ले जाकर पिता ने गलत काम किया था। वह धमकी भी देते थे कि अगर किसी को कुछ बताओगी तो तुम्हें मार देंगे।
इसे भी पढ़ें- किशोरी से दुष्कर्म मामले में भाजपा विधायक दोषी करार, कोर्ट से सुनाई 25 साल की कैद
इसे भी पढ़ें- पिता ने 14 साल की सगी बेटी से किया दुष्कर्म
