Follow us

IAS रोशन जैकब की कार्यशैली बनी देश भर में चर्चा का विषय

Roshan Jacob's
फटाफट न्याय: जनसेवा की भावना बनाती है मंडलायुक्त लखनऊ को सर्वश्रेष्ठ

लखनऊ। जनता को दर-दर की ठोकरें न खानी पड़े इसलिए सूबे की राजधानी लखनऊ में मंडलायुक्त रोशन जैकब की अध्यक्षता में नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन किया गया। एलडीए कार्यालय गोमतीनगर में गुरुवार को आयोजित इस सुविधा दिवस में मंडलायुक्त, एलडीए वीसी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी और सचिव विवेक श्रीवास्तव ने लोगों की समस्याएं सुनीं और उसका निस्तारण किया। इस दौरान रजिस्ट्री न करने की शिकायत मिलने पर तीन कर्मचारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई भी गई।

दरअसल, जनसुनवाई में पहुंचे मो. खलील ने अधिकारियों को पीड़ा सुनते हुए बताया कि कानपुर रोड योजना के सेक्टर जी में भवन संख्या डीएस-102 उनके लिए आवंटित है, जिसकी रजिस्ट्री के लिए उन्होंने आवेदन दिया था लेकिन अभी तक उनकी रजिस्ट्री नहीं हुई है। इस पर मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को तत्काल प्रकरण की फाइल के साथ तलब किया। इस दौरान जांच में पाया गया कि गणना संपत्ति शहीद अनुभाग को संपत्ति का लीज प्लान उपलब्ध नहीं कराया गया, जिससे रजिस्ट्री नहीं हो सकी है।

इस बात पर नाराजगी जताते हुए मंडलायुक्त ने जेई ऋतुपाल, प्लानिंग असिस्टेंट विक्रम कुमार व लिपिक अजय कश्यप को तत्काल प्रतिकूल प्रवृष्टि देने के निर्देश दिए। वहीं सुविधा दवस में ही उन्होंने आवंटी के पक्ष में संपत्ति की रजिस्ट्री के लिए फाइल तैयार कराई। नागरिक सुविधा दिवस में मंडलायुक्त रोशन जैकब ने आवंटी विमला पांडेय, सीमा गप्ता, मनीष एलड श्रीवास्तव, स्नेह लता द्विवेदी व अन्य के जिला नामांतरण व रजिस्ट्री के मामले निपटाए। जनसुनवाई में एलडीए से जुड़े 38, नगर निगम के आठ, जिला प्रशासन व जलकल विभाग के दो- दो मामले आए।

फ़ोर्स न मिलने से नहीं हट रहा कब्जा

नागरिक दिवस में अपनी समस्या लेकर पहुंचे गुरुशरण सिंह, कुलवंत सिंह, रजनी डावरा, कुलदीप कौर, पंकज शर्मा, सावित्री, शेखर कपूर ने मंडलायुक्त को बताया कि उनको आशियाना के सेक्टर-एम में भूखंड आवंटित हुए थे, जिन पर अब कुछ स्थानीय लोगों ने कब्जा कर लिया है। इसके बाद मंडलायुक्त ने जनसुनवाई में फाइलों की जांच की तो पता चला कि इस पर कार्रवाई के लिए नौ बार तारीख लगी, लेकिन इलाके के इंस्पेक्टर ने पुलिस फोर्स नहीं उपलब्ध कराया जिससे कार्रवाई आगे नहीं बढ़ सकी। इस पर मंडलायुक्त ने पुलिस अफसरों से वार्ता कर कार्रवाई करना का आदेश दिया है।

पार्किंग खाली करने के दिए गए निर्देश

शिविर में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे अलीगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मंडलायुक्त को बताया कि अलीगंज में स्थित पुराना हनुमान मंदिर के मुख्य द्वार के बायीं तरफ पार्किंग के लए आरक्षित स्थान पर ठेकेदारों ने बालू, मौरंग व गिट्टी के ढेर लगा रखे हैं, जिससे मंदिर आने वाले लोगों को पार्किंग की समस्या से रूबरू होना पड़ रहा है। इस पर एलडीए वीसी ने अधिशासी अभियंता को एक सप्ताह के अंदर स्थल का सीमांकन कराकर पार्किंग शुरू कराने के निर्देश दिए।

इसे भी पढ़ें- मंडलायुक्त ने लिया निर्माणधीन कार्यों का जायजा, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

इसे भी पढ़ें-अकबरनगर की अवैध बस्ती और बाजार पर चला बुलडोजर

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS