Follow us

सबसे महंगा था 2019 का चुनाव, सियासी दलों ने खर्च किये थे 6,500 करोड़

2019 का चुनाव

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने पहले ही राजनीतिक दलों के लिए चुनावी खर्च की सीमा तय कर रखी हो लेकिन राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को लुभाने के लिए खुले हाथों से खर्च करने में तनिक भी गुरेज नहीं करती है। यहां तक की अपनी योजनाओं के प्रचार प्रसार पर करोड़ों रूपये लुटा देती है। निर्वाचन आयोग को दी अपनी ऑडिट रिपोर्ट में राजनीतिक दलों ने खुद इस बात को स्वीकार किया है। वर्ष 2015 से 2020 तक हुए विभिन्न चुनाव में राजनीतिक दलों ने 6,500 करोड रुपए खर्च किए हैं इनमें 11 दल क्षेत्रीय जबकि 7 राष्ट्रीय हैं।

चुनाव आयोग को दिए गए ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक साथ राष्ट्रीय पार्टियों में बीजेपी, कांग्रेस, बसपा, एनसीपी, सीपीआई, तृणमूल कांग्रेस व अन्य हैं। उपरोक्त रकम में से करीब 3,400 करोड़ यानी 54 फीसदी रकम राजनीतिक दलों ने विज्ञापनों पर खर्च की है। हालांकि इसमें स्थानीय स्तर के भी खर्चे भी शामिल हैं। इस दौरान 5 वर्षों में सत्ता धारी दल ने सबसे अधिक 56 फ़ीसदी यानी 3600 करोड रुपए खर्च किए हैं जबकि कांग्रेस ने 21.2 41 फ़ीसदी रकम खर्च की है। इसका मतलब कुल 18 पार्टियों में से इन दोनों ने अकेले 77 फ़ीसदी से ज्यादा पैसे खर्च किए हैं। उत्तर प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी ने 3.95 फीसदी, डीएमके ने 3.6 फ़ीसदी, वाईएसआर कांग्रेस ने 2.17 फ़ीसदी बसपा ने 2.04 और तृणमूल कांग्रेस ने 1.83 फीसदी रकम खर्च की है।

2019 का चुनाव
ऑडिट रिपोर्ट
2019 का चुनाव
ऑडिट रिपोर्ट

राजनीतिक पार्टियां अपने प्रत्याशायों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने पर भी जमकर खर्च करती हैं। भाजपा ने पांच वर्षों में कुल खर्च का 11.41 फीसदी अपने प्रत्याशियों को वित्तीय सहायता देने पर खर्च किया है। वहीं एनसीपी ने 7.9 फीसदी , टीएमसी ने 5.1 फीसदी और जनता दल ( यू ) ने 1.7 फीसदी रकम इस मद में खर्च की है ।

वास्तविक खर्च का अनुमान मुश्किल

हर चुनाव में प्रत्याशियों के खर्च की सीमा तय है । बावजूद इसके किसी प्रत्याशी ने कितना खर्च किया, इसका वास्तविक अनुमान लगाना मुश्किल है ।

2019 का चुनाव
ऑडिट रिपोर्ट

 

 

इसे भी पढ़ें- ईडी ने हेमंत सोरेन से की पूछताछ, झारखंड में बढ़ी राजनीतिक सरगर्मी

इसे भी पढ़ें- प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित किए जाएंगे सभी राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS