लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इलेक्टोरल बॉन्ड अब तक उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया है कि ईडी, सीबीआई और आईटी जैसी सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल भाजपा ने जमकर चन्दा वसूली की है। मौजूदा आंकड़ों में ऐसी कई कंपनियों के मामले हैं जिन्होंने इलेक्ट्रोरल बॉन्ड देने के तुरंत बाद सरकार से भारी लाभ लिया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, जारी आंकड़ों को मैं ऊपर के 30 चंदादाताओ में काम से कम 14 ऐसे हैं जिन पर पहले छापे मारे गए थे। उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड मामले में यह प्रतिबंध हटा दिया की किसी कंपनी का केवल एक छोटा प्रतिशत ही दान किया जा सकता है, जिससे शेल कंपनियों के लिए काला धन डोनेट करने का रास्ता साफ हो गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस यूनिक बॉन्ड आईडी नंबरों की भी मांग करती रहेगी ताकि दानदाताओं का प्राप्तकर्ताओ से सटीक मिलान हो सके । वही, राज्यसभा में कांग्रेस में कांग्रेस के उपनेता प्रमोद तिवारी ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि 13 हजार करोड़ रुपए से अधिक के इलेक्ट्रोरल बॉन्ड का जो खुलासा एसबीआई ने किया है, उन्होंने मांग की है की भाजपा इसका श्वेतपत्र जारी करे ।
संकल्प के पोस्टर किए गए जारी
अजय राय ने पार्टी नेताओं के साथ राहुल गांधी के पंच न्याय में घोषित तीन न्याय और आदिवासी संकल्प के पोस्टर भी जारी किए । उन्होंने कहा की हमारी सरकार आने पर हर डिग्री और डिप्लोमा धारक को एक लाख रुपए सालाना स्टाइपेड के साथ अप्रेंटिस दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें- होर्डिंग में राहुल ‘श्रीकृष्ण’ तो अर्जुन के रूप में दिखाए गये अजय राय
इसे भी पढ़ें- अपने ही बनाए नियमों पर नहीं टिकती योगी सरकार: अजय राय