कई दिनों से विवादों में घिरे बिग बॉस विजेता एल्विश यादव को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 के तहत हिरासत में ले लिया गया है। एल्विश को गत दिवस यानी रविवार को उत्तर प्रदेश की गौतमबुद्ध नगर की कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
बता दें कि एल्विश यादव फिलहाल ग्रेटर नोएडा जेल में बंद हैं। उन्हें क्वारंटाइन बैरक में रखा गया है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि उन्हें जल्द ही उच्च सुरक्षा वाले बैरक में भेज दिया जायेगा। रविवार शाम उन्हें हल्का खाना दिया गया। जेल सूत्रों के मुताबिक एल्विश यादव को पूरी रात नींद नहीं आई। वह जेल में बेचैन
दिख रहे थे।
आपको बता दें कि नोएडा पुलिस ने चार महीने पहले एक पार्टी में जहर देने के लिए कथित तौर पर सांप के जहर का इस्तेमाल करने के मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव को रविवार को गिरफ्तार किया था। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। बाद में यादव को सूरजपुर की एक विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में सजा सुनाई।
26 वर्षीय यादव पिछले साल 3 नवंबर को सेक्टर 49 पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर में दर्ज छह आरोपियों में से एक है। अधिकारियों ने कहा कि पांच अन्य संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया और वे फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।
इसे भी पढ़ें- जुड़वा बच्चों को जन्म देने की अफवाहों पर आया सिद्धू के पिता का बयान, कहा…
इसे भी पढ़ें- कैटरीना को एयरपोर्ट पर देख धड़का फैंस का दिल, दे दिया ये खास तोहफा
