बाराबंकी। जिले में हरख की पूर्व ब्लॉक प्रमुख के पति के खिलाफ जमीन के नाम पर एक करोड़ नौ लाख रुपए हड़पने का आरोप लगा है। ये आरोप लखनऊ के एक रियल एस्टेट कारोबारी ने लगाया है, जिसकी शिकायत पर शहर कोतवाली में अब उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
आरोप है कि पूर्व ब्लॉक प्रमुख के पति मुख्तार ने खुद को सपा नेता और मुख्तार अंसारी का रिश्तेदार बताकर धमकाया और करोड़ों की जमीन हड़प ली। मामला दर्ज होने के बाद अब पुलिस लेनदेन का विवरण खंगाल रही है। लखनऊ के हैदराबाद स्थित रैन बसेरा अपार्टमेंट में रहने वाले सहाबुद्दीन ने एसपी दिनेश कुमार सिंह से शिकायत कर बताया कि वह बाराबंकी के शहर कोतवाली क्षेत्र में शुक्लई गांव के पास प्लाटिंग का काम करते है। यहीं पर उनकी मुलाकात शुक्लई निवासी मुख्तार शाह से हुई थी।
कुछ समय बाद मुख्तार ने उन्हें अपनी पत्नी के नाम वाली खतौनी दिखाई थी और जमीन बेचने के नाम पर उसने एक करोड़ नौ लाख रुपए नकद लिए जबकि कुछ रूपये उसने अपनी पत्नी के खाते में लिए लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद जब उनसे रजिस्ट्री करने की बात कही गई तो उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया गया। वे उन्हें धमकाने लगे। शहाबुद्दीन का आरोप है कि मुख्तार ने खुद को सपा नेता और मुख्तार अंसारी का रिश्तेदार बताया और जान से मारने की धमकी दी।
बताया जा रहा है कि पहले से ही मुख्तार पर कई मुकदमे दर्ज हैं, लेकिन उसने हर बार वह अपने रसूख के बल पर वह बच जाता है। मुख्तार की पत्नी जाकिरुन निशा हरख ब्लॉक की प्रमुख रह चुकी है। अभी एक सप्ताह पहले ही दंपति पर तीन करोड़ से अधिक की जमीन को लेकर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हो चुका है। इस पूरे मामले में शहर कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी का कहना है कि धोखाधड़ी, अमानत में खयानत और धमकाने का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
इसे भी पढ़ें- EOW की जांच में फंसे सहारा ग्रुप के 15 अधिकारी, 50 करोड़ की ठगी का आरोप
इसे भी पढ़ें- AI के जरिये डॉक्टर से 40 हजार की ठगी, बेटे के रोती आवाज सुनकर किया ब्लैकमेल