ये हैं अवध के दिग्गज: राजनाथ सिंह, स्मृति जुबिन ईरानी, कौशल किशोर, युवाओं में साकेत मिश्र, श्रेया वर्मा, तनुज पुनिया पर होंगी सबकी होंगी निगाहें
लखनऊ। एक तरफ तो देश में होली दस्तक दे रही है। वहीं दूसरी तरफ देश भर में आम चुनाव का बिगुल बज चुका है। कोई जय श्री राम के नारे लगा रहा है तो कोई विकास कार्यों के न होने का रोना रो रहा है। यहां शह और मात खेल तेजी से खेल जा रहा है।
प्रदेश की सुल्तानपुर में गांधी परिवार के सुपुत्र यानी की संजय और मेनका गांधी के बेटे वरुण गांधी पर मगजमारी की जा रही है तो वहीं गोंडा की कैसरगंज सीट से सांसद रहे बृजभूषण शरण सिंह की सीट पर भी कई नेताओं ने दावा ठोंका है। अवध की सियासत में दबंग हैं, दलबदलू हैं, परिवारवादी हैं, तो सियासत के मास्टर राजनाथ सिंह और स्मृति जुबिन ईरानी भी हैं। यहां कहीं परिवारवाद दिख रहा है तो कहीं इसका भारी विरोध भी देखने को मिल रहा है। यहां सत्ता पक्ष जहां अमृत महोत्सव और राम मंदिर के गुणगान कर रहा है, तो विपक्ष पेपर लीक और बेरोजगारी का राग अलाप रहा है। अवध में कौशल किशोर (पत्नी विधायक )और रितेश पांडे (पिता विधायक )कई दिग्गजों पर भारी हैं।
वहीं एक ही पार्टी में होने के बावजूद कीर्ति वर्धन सिंह और बृजभूषण शरण सिंह के दिल न मिलने की चर्चा खूब होती रहती है। उधर बस्ती से साकेत मिश्रा (भाजपा) गोंडा से श्रेया वर्मा (सपा) और बाराबंकी से तनुज पुनिया (कांग्रेस) अवध की सियासत की नई पीढ़ी हैं, जो खुद को मजबूती से खड़ा कर रहे हैं। बीते दिनों बाराबंकी के बीजेपी सांसद रहे उपेंद्र सिंह रावत से जुड़ा एक तथाकथित वीडियो वायरल होने के बाद उनके चुनाव लड़ने के सपने पर पानी फिरता हुआ नजर या रहा है।
बताते चलें कि रायबरेली, कैसरगंज और सुल्तानपुर सीट को लेकर सपा, भाजपा और कांग्रेस के बीच टिकट को लेकर पहले आप पहले या का राग अलापा का रहा है। वहीं बीजेपी के लिए सीतापुर से राजेश वर्मा, मिश्रिख से अशोक सिंह रावत, अयोध्या से लल्लू सिंह को निर्विवाद टिकट दिया जा सकता है। सपा ने बहराइच में पड़ोसी जिले गोंडा के रमेश गौतम से लड़ाई साधी है। उधर अयोध्या सामान्य सीट पर दलित समाज के 79 वर्षीय अवधेश प्रसाद उसकी उम्मीद की आखिरी लाठी हैं।
BSP प्रत्याशियों के नामों का ऐलान होने के बाद साफ होंगे समीकरण
सभी 80 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी बसपा
बसपा ने कोऑर्डिनेटरों के स्तर प्रदेश की कई सीटों पर संभावित प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है लेकिन पार्टी सुप्रीमो की तरफ से अधिकृत उम्मीदवारों के ऐलान का इंतजार है। बसपा के उम्मीदवारों से तय होगा कि अवध में किस सीट पर लड़ाई आमने-सामने वाली होगी त्रिकोणीय।
ये है अवध की 14 सीटों की मौजूदा स्थिति
लखनऊ भाजपा : भाजपा केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सपा: रविदास मेहरोत्रा,विधायक।
मोहनलालगंज (सुरक्षित) : भाजपा- कौशल किशोर,केंद्रीयमंत्री सपा: आरके चौधरी, पूर्व मंत्री
रायबरेली: भाजपा/ कांग्रेस- प्रत्याशी घोषित नहीं ।
(कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की सीट इस बार मैदान में नहीं)
अमेठी: भाजपा- स्मृति ईरानी,केंद्रीय मंत्री कांग्रेस : घोषित नहीं।
सुल्तानपुर: भाजपा- घोषित नहीं सपा : भीम निषाद।
(सीटिंग सांसद मेनका गांधी का टिकट अभी होल्ड)
फैजाबाद: भाजपा- राजेश वर्मा , सीटिंग सांसद सपा घोषित नहीं
मिश्रिख (सुरक्षित): भाजपा- उपेंद्र सिंह रावत सांसद , टिकट मिलने के बाद अश्लील वीडियो वायरल होने की वजह से टिकट कटने की नौबत। कांग्रेस- तनुज पुनिया , पूर्व कांग्रेस नेता पीएल पुनिया के बेटे के नाम की चर्चा ।
अंबेडकरनगर: भाजपा- रितेश पांडे (सीटिंग सांसद,बसपा छोड़कर आए टिकट मिला ) सपा- लालजी वर्मा विधायक
बहराइच ( सुरक्षित ): सपा- रमेश गौतन पूर्व विधायक ( गोंडा ) भाजपा- घोषित नहीं
(सीटिंग सांसद अक्षयवर लाल गौड का टिकट होल्ड )
कैसरगंज: भाजपा-सपा-प्रत्याशी घोषित नहीं ।
(सीटिंग सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट होल्ड )
श्रावस्ती: भाजपा- साकेत मिश्रा, एमएलसी, सपा-घोषित नहीं।
(श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र के पुत्र है साकेत )
गोंडा: भाजपा- कीर्तिवर्धन सिंह, सीटिंग सांसद, सपा- श्रेया वर्मा ,पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. बेनी प्रसाद वर्मा की पोती।
इसे भी पढ़ें- भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, खबर मिलते ही फूले पुलिस के हाथ पांव
इसे भी पढ़ें- भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, खबर मिलते ही फूले पुलिस के हाथ पांव