Follow us

मतदाता की ट्रेनिंग से गायब रहने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई: सूर्यपाल गंगवार

सूर्यपाल गंगवार

लखनऊ। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर सूर्यपाल गंगवार ने केकेसी कॉलेज और रमाबाई स्थल का निरीक्षण कर चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया है। इस दौरान मतदान कर्मियों के निर्देशित किया कि प्रशिक्षण सबके लिए अनिवार्य है। बिना पूर्व सूचना के अगर कोई भी कर्मी ट्रेनिंग से गायब रहता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान रोजाना मतदान कर्मियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराई जाएगी।

निरीक्षण करने केकेसी कॉलेज पहुंचे गंगवार ने मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण के लिए सभी कमरों में सीटिंग प्लान करने का भी निर्देश दिया है। बताया जा रहा है कि परिसर के कुल 40 कमरों में मतदान कर्मियों की ट्रेनिंग दी जाएगी, जो दो पालियों में होगी। प्रत्येक पाली में लगभग 1500 कार्मिक प्रशिक्षित किये जायेंगे। प्रत्येक कमरे में एक हैडऑन ट्रेनिंग के लिए पांच पांच मशीन रखी जाएगी। डॉ गंगवार ने प्रशिक्षण के दौरान परिसर की साफ सफाई, हर कमरे में डस्टबिन और बाहर पानी आदि की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इसके बाद वे रमाबाई रैली स्थल पहुंचे जहां उन्होंने मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया है। इस दौरान उन्होंने सभी 9 स्ट्रांग रूम चेक किए हैं।

बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर स्कूलों को कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) चलाया जा रहा है । इस क्रम में लखनऊ क्रिश्चियन डिग्री कॉलेज गोलागंज में भी एक कार्यशाला आयोजित की गई। वहीं कालीचरण पीजी कॉलेज में वेबिनार मतदाता जागरूकता रैली, महिला विद्यालय डिग्री कॉलेज में मतदाता शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ। इसके अलावा ईवीएम मशीन व अन्य मतदाता संबंधित महत्वपूर्ण कार्यक्रम मतदाता जागरूकता सेमिनार प्रतियोगिता एवं मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्स पीजी कालेज, डीएवी डिग्री कॉलेज, नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में किया गया।

इसे भी पढ़ें- बेरोजगारी अब चुनावी मुद्दा है. क्या कांग्रेस की पहली नौकरी पक्की प्रशिक्षुता इसे प्रभावित कर सकती है?

इसे भी पढ़ें- बदायूं से चुनाव मैदान में उतरे शिवपाल, कहा- ‘इस क्षेत्र से दशकों पुराना नाता है..

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS