बाराबंकी। दिल्ली में हुई बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में उत्तर प्रदेश की बाकी 25 सीटों के लिए उम्मीदवारों के चयन पर मंथन हुआ। बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रमुख रूप से मौजूद रहे। बैठक में भाजपा और उसके सहयोगियों को आवंटित की जाने वाली सीटों पर भी विचार विमर्श हुआ। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि बाराबंकी में उपेन्द्र रावत को टिकट देने की बजाय किसी नए चेहरे पर अनुमति बन गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि नए चेहरे के तौर पर पार्टी राजरानी को मैदान में उतार सकती है। उधर एनडीए सहयोगी अपना दल को अपनी पुरानी सीटें मिर्ज़ापुर और रॉबर्ट्सगंज मिल गईं। बैठक में कुछ मौजूदा प्रतिनिधियों के कार्यकाल को कम करने और उन्हें नए शहरों में भेजने पर भी चर्चा हुई।
बताते चलें कि बीजेपी 51 लोकसभा उम्मीदवारों के नामों का ऐलान पहले ही कर चुकी है, जिसमें दो सीटें रालोद और एक सुभासपा के हिस्से में गई हैं। इसके अलावा दो सीटें अपना दल को दिए जाने पर सहमति बनी है। सूत्रों की मानें तो बैठक में मेनका गांधी और उनके बेटे वरुण गांधी के चुनाव प्रचार पर भी चर्चा हुई लेकिन दोनों में से किसी एक को टिकट देने पर विमर्श हुआ। पार्टी सूत्रों का कहना है कि सुल्तानपुर से मेनका गांधी को चुनाव मैदान में उतार जा सकता है। पीलीभीत से जितिन प्रसाद, केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा और बरेली से संतोष गंगवार की जगह मेयर उमेश गौतम और हरिशंकर गंगवार के नाम पर विचार किया गया।
बैठक में यूपी की उन चार विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई, जहां उपचुनाव होने हैं। पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि एक-दो दिन के भीतर उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट सामने या सकती है। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, महासचिव (संगठन) धर्मपाल, केशव प्रसाद मौर्य और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी मौजूद रहे।
जल्द जारी हो सकती है तीसरी लिस्ट
सूत्रों की मानें तो विभिन्न राज्यों से उम्मीदवारों के चयन के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग (CIC) की बैठक मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हो सकती है, जिसके बाद ही तीसरी सूची जारी की जाएगी।
इन सीटों पर भी हुई चर्चा
![उपेन्द्र रावत](https://nyaay24news.com/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Image-2024-03-19-at-12.08.23-1-e1710831738376.jpeg)
इसे भी पढ़ें- Lok sabha Election 2024: कई दिग्गजों के टिकट काट सकती है बीजेपी!
इसे भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: यूपी में बीजेपी ने खेला पीडीए कार्ड, मंत्रिमंडल में इन्हें दी जगह
![nyaay24news](https://secure.gravatar.com/avatar/e6f6e7dd9306f36ca9ef1c1d1295104a?s=96&r=g&d=https://nyaay24news.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)