Follow us

STF का दरोगा बन हॉस्टल पहुंचा युवक, पुलिस ने किया अरेस्ट

UP STF

लखनऊ। एसटीएफ का दरोगा बनाकर हॉस्टल संचालक को धमकी देकर सीसीटीवी फुटेज ले जाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी प्राइमरी शिक्षक हैं और वह हॉस्टल के पास स्थित कैफे में हुए विवाद संबंधित फुटेज लेने के लिए वह दरोगा बनाकर वहां गया था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, बीबीडी क्षेत्र के गोयल अपार्टमेंट में रहने वाले राहुल जायसवाल इलाके में हॉस्टल का संचालन करते है। विगत आठ मार्च को दरोगा की वर्दी में एक शख्स एसयूवी से हॉस्टल पहुंचा। उसके साथ उसका एक और साथी भी था। उसने खुद को एसटीएफ में तैनात दरोगा बताया। उसकी वर्दी पर लगे नेम प्लेट पर अभिषेक श्रीवास्तव लिखा था। पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक वह हॉस्टल और उसके बगल के कैफे में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों  की फुटेज लेकर चला गया था। डीवीआर से फुटेज डिलीट भी कर दिए थे। विरोध करने पर उसने हॉस्टल संचालक  राहुल को धमकाया भी था। इस मामले में राहुल के दोस्त मृत्युंजय ने एफआईआर दर्ज कराई थी।

मामले की जानकारी देते हुए बीबीडी इंस्पेक्टर अजय नारायण सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल और  एसयूवी के नंबर के आधार पर मूल रूप से बलिया के रहने वाले अभिषेक श्रीवास्तव व उसके साथी विजय चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि अभिषेक इंदिरानगर में रहता है और वह प्राइमरी शिक्षक है। कुशीनगर में उसकी तैनाती है। दोनों आरोपी जेल भेजे गए हैं।

इसलिए हॉस्टल पहुंचा था युवक 

एसीपी विभूति खंड एवी सिंह ने बताया कि हॉस्टल के बगल में भानु सिंह का स्काई लाइट कैफ़े है। उनके कैफे के   सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर हॉस्टल में ही लगा है। 6 मार्च को बीबीडी यूनिवर्सिटी के छात्र अतुल राज अपने जन्मदिन की पार्टी करने कैफे में गए थे। इसी दौरान अतुल का भानु सिंह से विवाद हो गया। आरोप है कि भानू ने कैफे में  पिस्टल से फायर कर दिया था। इस मामले में भानु और उसके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इसके बाद अतुल और उसके साथी सीसीटीवी फुटेज मांगने हॉस्टल गए थे, लेकिन राहुल जायसवाल ने मना कर दिया तब अतुल का दोस्त अभिषेक दरोगा बन कर फुटेज लेने गया था, लेकिन उसकी पोल खुल गई और वह जेल पहुंच गया।

 अमीनाबाद से खरीदी थी वर्दी

पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि साजिश के तहत आरोपी अभिषेक ने अमीनाबाद से दरोगा की वर्दी खरीदी। वहीं पर उसने नेम प्लेट भी बनवाई थी। पूछताछ में आरोपी अभिषेक ने कहा कि सामान्य तरीके से फोटोज नहीं मिल रही थीं तो उसने दरोगा बनकर जाने हॉस्टल जाने और फुटेज लेने की योजना बनाई थी।

इसे भी पढ़ें- UP Police Paper Leak Case : STF की बड़ी कार्रवाई, 6 लोग अरेस्ट

इसे भी पढ़ें-STF की बड़ी कार्रवाई: पैसा लेकर हलाल सर्टिफिकेट देने वाले चार गिरफ्तार

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS