लखनऊ। समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बदायूं में दो बच्चों की हत्या पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह घटना पुलिस विभाग की लापरवाही का नतीजा है। सपा मुखिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हर घटना का फायदा उठाना चाहती है।
उन्होंने ये भी कहा कि कई विभागों में इस बात की होड़ लगी रहती है कि कौन अपना स्तर सबसे ज्यादा गिरा सकता है। इस सरकार ने गरीबों के इलाज के लिए एक भी जिला अस्पताल नहीं बनाया, जो मेडिकल कॉलेज बने हैं वे सभी खंडहर मे तब्दील हो गए हैं।
अखिलेश ने बीजेपी के नारे ‘इस बार चार सौ पर की भी तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा ‘जहां 400 पार, वहां 400 हार’ क्योंकि महंगाई चरम पर है, किसान बर्बाद हो गए हैं, ठगे गए हैं, गरीबों के साथ अन्याय हुआ है, ये किसान और गरीब इसे नहीं भूलेंगे।” सपा नेता अखिलेश ने कहा कि ‘यह सरकार जाने वाली है, हर बार इन्होंने झूठ बोला. तीन हज़ार करोड़ रुपए खर्च हुआ है गोमती की सफाई में, लेकिन अभी तक गोमती में नाला बह रहा है।’
सपा प्रमुख अखिलेश ने कहा, ”ये सरकार जा रही है, इन्होंने हर बार झूठ बोला है। सपा मुखिया ने सवाल उठाया कि, ”जौनपुर में फर्जी मुठभेड़ और प्रतापगढ़ में हिरासत में मौत की घटना मुझे याद है, आपने इस संबंध में क्या उपाय किये हैं?”
इसे भी पढ़ें- lok sabha election 2024: चुनाव लड़ने के मूड में नहीं हैं अखिलेश यादव?
इसे भी पढ़ें- पीडीए को तोड़ने की कोशिश कर रही बीजेपी: अखिलेश यादव
