पीलीभीत। देश में आम चुनावों का ऐलान हो चुका हैं। भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी ने अभी तक उत्तर प्रदेश की पीलीभीत लोकसभा सीट से किसी को भी मैदान में नहीं उतारा है। बीजेपी उम्मीदवार वरुण गांधी को लेकर भी पशोपेश की स्थिति बनी हुई है। बावजूद इसके वरुण गांधी ने नामांकन पत्र खरीद लिया है। ऐसे में कयास लगाए जानें लगे हैं कि बीजेपी टिकट दे न दे लेकिन वे चुनाव लड़ेंगे।
खबर है कि नामांकन के पहले दिन वरुण गांधी के निजी सचिव ने पीलीभीत लोकसभा सीट के लिए नामांकन पत्रों के चार सेट खरीदे हैं। वरुण गांधी के प्रतिनिधि कमलकांत, संसदीय कार्यालय प्रतिनिधि दीपक पांडे व अधिवक्ता एम आर मलिक ने उनके नाम का पर्चा नामांकन कक्ष पीलीभीत से खरीद। अब सवाल यह उठता है कि अगर बीजेपी ने वरुण गांधी को टिकट नहीं दिया तो क्या वे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे या सपा का दमन थामेंगे और उसके टिकट पर यहां से चुनाव लड़ेंगे।
दावा है कि वरुण गांधी पीलीभीत से चुनाव लड़ने का फैसला कर चुके हैं। बीजेपी के लिए चुनौती ये भी है कि अगर पार्टी ने पीलीभीत में किसी और को टिकट दिया तो वरुण गांधी से उसका सीधा मुकाबला होगा।
इसे भी पढ़ें- योगी के इस मंत्री ने बताया- पीलीभीत से वरुण को मिलेगा टिकट या कोई और होगा उम्मीदवार
इसे भी पढ़ें- सत्ता के चक्रव्यूह के पहले द्वार का प्रवेश पश्चिम से!
