लखनऊ। देश में आम चुनाव का बिगुल बज चुका है, लेकिन राजनीतिक पार्टियों ने अभी तक हर सीट के लिए उम्मीदवारों की लिस नहीं जारी ही है। उत्तर प्रदेश की कुछ सीटों को अभी भी अपने प्रत्याशी का इंतजार है। यहां की अमेठी और रायबरेली समेत अन्य अहम सीटों पर कांग्रेस ने अभी तक प्रत्याशी नहीं उतारे हैं। ऐसे में हर किसी को कांग्रेस की लिस्ट का इंतजार है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही हैं। अब खबर आ रही है कि कांग्रेस जल्द ही उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है। इसी सिलसिले में दिल्ली में कांग्रेस की बैठक होगी, जिसमें यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और प्रभारी अविनाश पांडे भी शामिल होंगे। संभावना है कि कांग्रेस की तीसरी सूची में 50 नामों का ऐलान हो सकता है जिसमें उत्तर प्रदेश की भी कुछ सीटें शामिल होंगी।
लोकेशन को लेकर सूत्रों का दावा है कि सहारनपुर से इमरान मसूद और अमरोहा से दानिश अली के नाम की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि, कोई भी खुलकर यह नहीं बता रहा है कि अमेठी और रायबरेली को लेकर क्या फैसला लिया गया। पहले जब राहुल गांधी से ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मेरे नेता हैं और वो जो भी फैसला लेंगे वो मुझे मंजूर होगा। मैं कांग्रेस का सिपाही हूं।
इसे भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: बज चुका है चुनाव का बिगुल, लेकिन मैदान से नदारद हैं दिग्गज
इसे भी पढ़ें- चुनाव आयोग ने 6 राज्यों के गृह सचिवों, बंगाल के डीजीपी को हटाने का दिया आदेश