Follow us

चुनाव के मद्देनजर पुलिस सक्रिय, 200 से अधिक अपराधी रडार पर

चुनाव के मद्देनजर
  • 10 पर गुंडा एक्ट लगाकर छह माह के लिए किया गया जिलबदर

लखनऊ। राजधानी में लोकसभा और संसदीय उपचुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस ने बल एक्टिव हो चुका है। स्थिति बिगड़ने की आशंका के चलते बुधवार को दस लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी और उन्हें छह माह के लिए जिला बदर कर दिया गया। इसमें 200 से अधिक ऐसे लोगों की पहचान की गई है जो माहौल बिगाड़ने की क्षमता रखते हैं। उसके खिलाफ गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू करने की तैयारी की जा रही है।

‘जेसीपी एलओ उपेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि 10 लोगों को उपद्रवियों के रूप में चिह्नित कर छह माह के लिए जिले में प्रतिबंधित कर दिया गया है। इनमें कृष्णा नगर निवासी राकेश पांडे, विनायक आशियाना निवासी अमन गुप्ता, मंगल रावत कांट निवासी राहुल, मोहन लालगंज निवासी मुकेश कुमार और गौरव (उर्फ विवेक अवस्थी) और अक्षय शामिल हैं। हुसैनगंज के- सिंह (जिसे सागर के नाम से भी जाना जाता है), जिसमें गोमती नगर एक्सटेंशन के निवासी आदित्य यादव और एफ. काली भी शामिल हैं। इनके खिलाफ का थानों में मुकदमे दर्ज हैं।’

28 मतदान केंद्र आती संवेदनशील

पुलिस ने अब तक 52 मतदान केंद्रों की रिपोर्ट तैयार कर ली है। इनमें से 28 गांवों के मतदान केंद्रों को विशेष रूप से संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। इसके अलावा, इन गांवों में 130 लोगों के खिलाफ विरोध-विरोधी कदम उठाए गए हैं। 127 लोगों को गन लाइसेंस जारी करने के साथ ही 390 लोगों के गन लाइसेंस और 258 लोगों के गन लाइसेंस पर रोक लगा दी गई है।

अवैध शराब के कारोबार पर सख्ती

ग्रामीण इलाकों में फल फूल रहे अवैध शराब के कारोबार पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। इस पर निगरानी रखने के लिए उत्पाद विभाग के साथ ग्रामीण पुलिस विभाग पुलिस की संयुक्त टीम बनायी गयी है। आचार संहिता लागू होने के बाद टीम के सदस्यों ने 12 लोगों को जेल भेज दिया है। इसके अलावा 10 लोगों की टीम अवैध कारोबारियों पर भी नजर रख रही है।  अवैध रूप से हथियारों की तस्करी करते हुए पकड़े गए लोगों  की लिस्ट बनाकर उनकी तलाश भी शुरू कर दी गई है।

शांति के लिए मार्च

एसीपी राधा रमण सिंह और निगोहा एसओ अनुज कुमार तिवारी व सिपाहियों ने बुधवार को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मार्च निकाला और लोकसभा चुनाव में निष्पक्ष मतदान की अपील की। अर्धसैनिक बलों के साथ मार्च के दौरान निगोहा शहर, मीरकनगर, करनपुर, कांटा, करवंदी, बहरामपुर, शेरपुर और रावल समेत दर्जनों गांवों में अर्ध्यसैनिक बलों  ने मार्च निकाला और लोगों को चुनाव करने के लिए प्रेरित किया है।  उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि किसी ने माहौल बिगड़ने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ऑनलाइन आवेदन ही होगा स्वीकार 

मोहनलालगंज से भाजपा प्रत्याशी कौशल किशोर  के  चुनाव कार्यालय और वाहनों की अनुमति का आवेदन लेकर कलेक्ट पहुंचे कार्यकर्ताओं को वापस लौटना पड़ा। दरअसल बीजेपी उम्मीदवार कौशल किशोर का चुनाव प्रबंधन देख रहे नेता प्रवीण अवस्थी के मुताबिक आयोग ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प दिए हैं, बावजूद इसके डीएम कार्यालय में ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया गया। प्रवीण ने कहा कि चुनाव कार्यालय और गाड़ियों की मंजूरी लेने के लिए कार्यकर्ताओं को कलेक्ट भेजा गया था, लेकिन उन्हें वापस भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि  एसडीएम सिटी और ERO ने आवेदन फॉर्म तो दिया लेकिन भरने के बाद जमा करने से इनकार करते हुए ऑनलाइन सुविधा पोर्टल पर अपलोड करने को कहा। वहीं एडीएम सिटी सिद्धार्थ का कहना है कि ऑफलाइन फॉर्म लेने के बाद कार्यालय स्तर पर ऑनलाइन ही भरना पड़ेगा और इसकी मंजूरी भी ऑनलाइन ही मिलेगी।

वोटिंग बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान शुरू 

इसके साथ ही वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए भी जिला प्रशासन ने आवासीय समितियां की मदद से जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी आवासीय समितियों से मिलकर लोगों को शत- प्रतिशत मतदान की शपथ दिलवा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को फैजाबाद रोड स्थित परिजात अपार्टमेंट में आवंटियों संग बैठक कर लोगों से मतदान करने की अपील की। आवंटियों की सुविधा के लिए अपार्टमेंट के क्लब हाउस में ही मतदान केंद्र बनाया गया  है। गोमती नगर विस्तार ,कानपुर रोड और सीतापुर रोड स्थित 14 अपार्टमेंट में क्लब हाउस या कम्युनिटी हॉल में भी मतदान केंद्र बनाया गया है। अपार्टमेंट में मतदान केंद्र बनाने के साथ ही जिला प्रशासन ने शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य तय किया है। इसे लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यपाल गंगवार खुद अपार्टमेंट पहुंचे आवंटियों को जागरुक कर रहे हैं। पारिजात अपार्टमेंट के आवंटी समर विजय सिंह के मुताबिक अधिकारियों ने मतदान की अपील करने के साथ इंतजामों को लेकर सुझाव भी मांगे हैं। वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए पहली बार अपार्टमेंट में मतदान केंद्र बनाए गए हैं। बीकेटी में 8, सरोजिनी नगर के 4, लखनऊ उत्तर और मध्य के 1- 1आपार्टमेंट को मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

मतदान केंद्रों का हाल लेने सरयूपार पहुंचे डीएम 

सरयू नदी के पर स्थित मतदान केंद्रों का बुधवार को डीएम सत्येंद्र कुमार ,एसपी दिनेश कुमार सिंह ने  निरीक्षण किया। इन इलाकों में बाराबंकी से सीधे जाने के लिए मार्ग नहीं है। ऐसे में गोंडा रोड होकर पहुंचे अधिकारियों ने दरियाबाद के साथ ही टिकैतनगर व रामनगर के मतदान केंद्र का भी जायज लिया। इस मौके पर एसडीएम रामआसरे वर्मा, सीईओ रामनगर आलोक कुमार पाठक व सीओ रामसनेहीघाट जटाशंकर मिश्र मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें- शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लें मतदाता: सीएम योगी

इसे भी पढ़ें- चुनाव आयोग ने 6 राज्यों के गृह सचिवों, बंगाल के डीजीपी को हटाने का दिया आदेश

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS