अलीगढ़। होली मनाने की इजाजत न मिलने पर छात्रों के होली खेलने को लेकर हुए विवाद में बुधवार 20 मार्च को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों के दो गुटों के बीच हिंसा भड़क उठी। जब बात हिंदू नेताओं की आई तो मामला बिगड़ गया और एक तरफ से विरोध होने लगा। शिकायत के आधार पर, दर्जनों छात्रों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
हिंदू नेताओं ने सिविल लाइंस थाने का घेराव कर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के आरोपी छात्रों की गिरफ्तारी की मांग की। मामला बुधवार को शुरू हुआ और गुरुवार को और भी गंभीर हो गया। हिंदू नेताओं ने थाने का घेराव किया तो पुलिस ने आरोपी छात्रों की जांच शुरू कर दी।
एएमयू छात्र नेताओं का दावा है कि पुलिस ने कुछ छात्रों के घर में तोड़फोड़ की। शुक्रवार को पुलिस कार्रवाई के विरोध में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के बाबा सईद गेट पर धमक पड़े।शुक्रवार को बड़ी संख्या में छात्रों ने बाबा सईद गेट पर जुमे की नमाज अदा की। इसके बाद देश की शांति और सुरक्षा तथा फिलिस्तीनी मुसलमानों की सुरक्षा के लिए दुआ की गयी। बाद में दर्जनों छात्रों ने धार्मिक नारे लगाए और प्रशासन से उनके खिलाफ दर्ज मामले वापस लेने की मांग की। मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में एएमयू छात्र और परीक्षा निरीक्षण दल एसएसपी से मिलने पहुंचे।
एसएसपी ने उन्हें कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। जब हालात ने अलग मोड़ ले लिया तो एएमयू छात्र नेता विकास यादव ने अपने साथी हिंदू छात्रों पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का माहौल खराब करने का आरोप लगाया। विकास यादव का दावा है कि एएमयू में हिंदू और मुस्लिम दोनों एक साथ रहते हैं, हर कोई होली मना रहा है, सब दीवाली मना रहे हैं। इसके अलावा ईद भी सभी लोग मिलकर मनाते हैं, लेकिन कुछ छात्र एएमयू प्रबंधन पर आरोप लगाकर एएमयू का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।
पूरी घटना की जानकारी देते हुए सरकारी वकील वसीम अली ने बताया कि घटना बुधवार की है। छात्रों ने इस संबंध में एसएसपी अलीगढ़ से बात की। एसएसपी अलीगढ़ ने छात्रों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। जल्द ही छात्रों की मांगें पूरी की जाएंगी। जेल अधीक्षक वसीम अली ने बताया कि बाबा सैयद गेट पर नमाज पढ़ने के उद्देश्य की जांच की जा रही है। होली पर हुए विवाद की पुलिस जांच कर रही है।
इसे भी पढ़ें- यूपी एटीएस ने एएमयू के दो छात्रों पर घोषित किया इनाम, जानें क्या है आरोप
इसे भी पढ़ें- यूपी एटीएस ने ‘दूसरा पुलवामा’ होने की धमकी देने वाले छात्र को दबोचा