लखनऊ। सूदखोरों की वजह से होने वाली घटनाओं को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने संज्ञान में लिया है। पुलिस विभाग के आलाधिकारियों का कहना है कि जो भी शख्स सूदखोर के जाल में फंसा हो वह स्थानीय पुलिस चौकी, थाना या फिर पुलिस के किसी भी उच्चाधिकारी कार्यालय में जा कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। ऐसे मामलों की जांच की जाएगी और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि बीते कुछ महीनों में सूदखोरों के जाल में फंसकर कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। इस तरह के प्रकरण मीडिया में भी जब तब आते रहते हैं। बीते दिनों भी सूदखोर से परेशान होकर एक शख्स के आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया था। बता दें कि सूदखोर ब्याज पर रकम देकर लोगों को फंसाते हैं और फिर वसूली करते हैं। रकम देने में जरा भी देरी होती है तो वह धमकाते भी हैं। वहीं तमाम लोग ब्याज चुकाते-चुकाते मूलधन से कई गुना ज्यादा रकम दे देते हैं, फिर भी मूलधन बरकरार रहता है। रकम न दे पाने पर सूदखोर दबाव बनाते हैं, जिससे परेशान होकर लोग खुदकुशी तक कर लेते हैं। शहर में कुछ वर्षों में सूदखोरी हत्या जैसी वारदातों की भी वजह बनी है।
क्या कहते हैं जेपीसी उपेंद्र अग्रवाल
इस मामले में ज्वॉइंट पुलिस कमिश्नर कानून-व्यवस्था उपेंद्र अग्रवाल का कहना है कि लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस बेहद सक्रियता व गंभीरता के साथ ऐसे प्रकरणों में कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि पीड़ित पुलिस में शिकायत करें, उनकी शिकायत पर प्राथमिकता से कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें-चुनाव के मद्देनजर पुलिस सक्रिय, 200 से अधिक अपराधी रडार पर
इसे भी पढ़ें-वकील के वेश में आये अपराधियों पर लखनऊ पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई
