बांदा। उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद पूर्व माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मुख्तार की मौत के बाद प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। मुख्तार की मौत के बाद रात में ही परिजन बांदा पहुंच गए। बताया जा रहा है कि मुख्तार के बेटे उमर अंसारी के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा, जिसे वे गाजीपुर लाएंगे। इसके लिए बांदा से गाजीपुर तक का रूट प्लान तैयार किया गया है। 400 किलोमीटर के इस रास्ते पर 26 गाड़ियों का काफिला गुजरेगा। बांदा से प्रयागराज में प्रवेश फतेहपुर और कौशांबी के रास्ते होगा।
अधिकारियों ने बताया कि पांच डॉक्टरों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम किए जाने की तैयारी थी लेकिन मुख्तार के शव का पोस्टमार्टम दो डॉक्टरों की टीम कर रही है। अधिकारी के मुताबिक पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई जा रही है साथ ही बिसरा भी सुरक्षित रखा जाएगा। बताया जा रहा है कि उमर के अलावा उनके तीन और रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे हैं। मुख्तार अंसारी का पार्थिव शरीर शनिवार दोपहर तक गाजीपुर पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। परिजनों का कहना है कि मुख्तार के शव को उनके पैतृक कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा। यह कब्रिस्तान उनके घर से करीब 400 मीटर की दूरी पर है। मुख्तार की मौत के करीब दो घंटे बाद, लगभग 12:30 बजे, उनके शव को बांदा मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस मे रखवा दिया गया था। इसके साथ ही वहां बड़ी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई हैं।
करीब ढाई साल तक बांदा जेल में बंद रहे पूर्व माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार देर रात हार्ट अटैक (कार्डियक अरेस्ट) से मौत हो गई। मौत से करीब तीन घंटे पहले मुख्तार को मंडल कारागार से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था, जहां नौ डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज शुरू किया, लेकिन रात करीब साढ़े दस बजे उनकी मौत की खबर आई। इस वक्त तक मुख्तार के परिवार का कोई भी सदस्य मेडिकल कॉलेज नहीं पहुंचा था।
इसे भी पढ़ें-मुख्तार अंसारी को झटका, फर्जी शस्त्र लाइसेंस मामले में हुई उम्रकैद
इसे भी पढ़ें-फर्जी असलहा लाइसेंस मामले में मुख्तार अंसारी दोषी करार, कल सुनाई जाएगी सजा