लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो चुका है। बीजेपी जहां टिकट वितरण करके चुनाव प्रचार में जुट गई है। वहीं उत्तर प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी मानी जाने वाली सपा अभी भी टिकटों के वितरण में उलझी है। वह बार-बार टिकटों की अदला बदली कर रही है। प्रदेश की मुरादाबाद व रामपुर लोकसभा सीट इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। पार्टी ने मुरादाबाद सीट से पहले मौजूदा सांसद एसटी हसन को टिकट दिया था, लेकिन फिर उनका टिकट काट कर आजम खान की करीबी रुचिवीरा को टिकट दे दिया। यहां गौर करने वाली बात ये है कि एसटी हसन अपना नामांकन भी दाखिल करने वाले थे। उधर रुचिवीरा को टिकट देने से पार्टी के एक वर्ग में नाराजगी भी है। सूत्रों के हवाले से ये भी कहा जा रहा है कि एसटी हसन सपा के लिए चुनाव प्रचार भी नहीं करेंगे। उधर रामपुर में भी खेमेबाजी देखने को मिल रही है।
सात सीटों पर बदले गए प्रत्याशी
प्रदेश में बीजेपी के खिलाफ मजबूती से चुनाव लड़ने की जद्दोजहद में सपा मुखिया अखिलेश यादव अब तक सात सीटों पर टिकटों की अदला बदली कर चुके हैं। पहले चरण का नामांकन खत्म होकर दूसरे दौर का शुरू हो गया है, लेकिन सपा में टिकट काटने और देने का दौर बखूबी चल रहा है। सपा अध्यक्ष भले ही दूसरे दलों के प्रत्याशियों को देखते हुए टिकटों में बदलाव कर रहे हैं लेकिन जो तस्वीर सामने या रही है वह पार्टी के हित में बिल्कुल भी नहीं मानी जा रही है। इस बार सपा मुरादाबाद और रामपुर में टिकट के बंटवारे को लेकर खेमेबाजी में उलझ गई है। दरअसल, रामपुर लोकसभा सीट पर अपनी बादशाहत कायम रखने की चाह में पूर्व मंत्री आजम खां, अखिलेश यादव को रामपुर से चुनाव लड़ाना चाहते थे, तो वहीं अखिलेश यादव अपने भतीजे तेजप्रताप यादव को यहां से चुनाव मैदान में उतारना चाहते थे।
खेमेबाजी में उलझी रामपुर सीट
वहीं अखिलेश यादव के रामपुर से चुनाव मैदान में न उतरने से नाराज पार्टी के जिलाध्यक्ष अजय सागर व आजम के वफादार आसिम राजा ने चुनाव का बहिष्कार करने तक की बात कह दी। सपा मुखिया ने जब दिल्ली में संसद मार्ग स्थित जामा मस्जिद के इमाम मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी को यहां से टिकट देने का फैसला किया तो चुनाव बहिष्कार की घोषणा करने वाले मो. आसिम राजा भी सपा के चुनाव चिह्न पर पर्चा दाखिल करने पहुंच गए, लेकिन आसिम का नामांकन तो खारिज कर दिया गया, लेकिन पूरे घटनाक्रम को देखते हुए कहा जा सकता है कि रामपुर सीट पर सपा को नुकसान हो सकता है। इससे पहले समाजवादी पार्टी बदायूं में पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव की जगह शिवपाल सिंह यादव को प्रत्याशी बना चुकी है।
मिश्रिख सीट पर तीन बार बदले गए प्रत्याशी
उधर सीतापुर की मिश्रिख सीट पर तो तीन बार प्रत्याशी बदल चुकी है। पहले यहां पिता रामपाल राजवंशी, फिर बेटे मनोज और अब बहू संगीता राजवंशी को मैदान में उतारा गया है। गौतम बुद्ध नगर में पहले डा.महेंद्र नागर को उम्मीदवार बनाया गया, लेकिन फिर उनका टिकट काट कर राहुल अवाना को दे दिया गया। उधर, बिजनौर सीट पर यशवीर सिंह का टिकट काट कर दीपक सैनी को दिया गया। संभल से सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के निधन के बाद उनके पौत्र व मुरादाबाद की कुंदरकी से विधायक जियाउर्रहमान बर्क को प्रत्याशी बनाया गया है। मेरठ से अधिवक्ता भानु प्रताप सिंह का टिकट भी सपा ने काट दिया है लेकिन अभी तक किसी को प्रत्याशी बनाया गया है। जल्द ही वहां नए प्रत्याशी की घोषणा कर दी जाएगी।
सपा के स्टार प्रचारकों में आजम खान का भी नाम
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए सपा ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में जेल में बंद पार्टी महासचिव आजम खान का नाम भी शामिल है। पार्टी ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट बनाई है, जिसमें पहले स्थान पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव, दूसरे स्थान पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा, तीसरे स्थान पर राष्ट्रीय महासचिव प्रो. राम गोपाल वर्मा और चौथे स्थान पर आजम खान हैं। स्टार प्रचारकों में सांसद डिंपल यादव और राज्यसभा सदस्य जया बच्चन समेत चार महिलाएं भी शामिल हैं। सांसद जावेद अली खान, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और सांसद रामजी लाल सुमन के बाद दसवें स्थान पर अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव का नाम है। सपा के स्टार प्रचारकों की सूची में अल्पसंख्यकों को भी प्रमुखता दी गई है।
ये है स्टार प्रचारकों की लिस्ट
राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा, राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव,
राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां, राज्यसभा सदस्य जया बच्चन, सांसद डिंपल यादव, सांसद जावेद अली खान, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव, राष्ट्रीय सचिव रामगोविंद चौधरी, विधायक इंद्रजीत सरोज, राष्ट्रीय सचिव रमेश प्रजापति, विधायक ओम प्रकाश सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजपाल कश्यप, राष्ट्रीय सचिव रामआसरे विश्वकर्मा, विधायक महबूब अली, शाहिद मंजूर, किरनपाल कश्यप, आशू मलिक, अतुल प्रधान रामऔतार सैनी, उमर अली, रफीक अंसारी, हाजी नासिर कुरैशी, अताउर्रहमान, किसान नेता तेजेंद्र सिंह, बाबा साहेब आंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाईलाल भारती, सपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल भारती, समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. वी पांडेय, सपा महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह, महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव, समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष जाटव, प्रदेश सचिव मांगेराम कश्यप, जुगल किशोर वाल्मीकि, किसान नेता हरेंद्र ताऊ, प्रदेश सचिव विनोद, सविता विनय पाल, राष्ट्रीय सचिव हाफिज उस्मान, पूर्व मंत्री सुधीर पांवर।
इसे भी पढ़ें- मुख़्तार अंसारी की मौत पर आई अखिलेश की प्रतिक्रिया, कहा- इस सरकार को सत्ता में बने रहने का हक नहीं
इसे भी पढ़ें- रेल इंजन को धक्का देने के वीडियो वायरल, अखिलेश यादव ने कसा तंज