देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बरखज तहसील के डुमरी भलवानी गांव में शनिवार सुबह करीब पांच बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां चाय बनाते समय अचानक से गैस सिलेंडर में आग लग गई, जिससे सिलेंडर फट गया। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक डुमरी गांव के रहने वाले शिवशंकर गुप्त पावरोटी बेचते हैं। सुबह वह दुकान पर जाने की तैयारी कर रहे थे और उनकी पत्नी आरती देवी चाय बना रही थी, तभी अचानक से गैस सिलेंडर धूं-धूं करके जलने लगा और देखते ही देखते वह फट गया।
इस घटना में शिवशंकर गुप्ता की पत्नी आरती देवी (42), बेटी आंचल (14), सृष्टि (11) और बेटा कुंदन (12) की मौके पर ही मौत हो गई। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने हादसे की सूचना पुलिस को दी। खबर मिलते ही इंस्पेक्टर अर्चना सिंह मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंचीं और हालात का जायजा लिया।
इसे भी पढ़ें- दिल्ली में दर्दनाक हादसा, इमारत में आग लगने से 4 की मौत, 2 घायल
इसे भी पढ़ें- हाईवे पर दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित जीप पलटी, पांच दोस्तों की मौत