ग़ाज़ीपुर। पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी को आज दफनाया जाएगा। मुख्तार का पार्थिव शरीर उनके पैतृक आवास ग़ाज़ीपुर जिले के मुहम्मदाबाद पहुंच चुका है। मुख्तार का शव लेकर काफिला शुक्रवार शाम 4:43 बजे बांदा से निकला था और रात करीब 1:15 बजे मुख्तार के मुहम्मदाबाद, गाजीपुर स्थित आवास पर पहुंचा। उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिय हजारों लोग उनके आवास के बाहर मौजूद हैं।
आज दिन में मुख्तार को सुपुर्दे खाक किया जाएगा। सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और मुख्तार अंसारी के भतीजे मोहम्मद सुहैब अंसारी ने कहा कि अंतिम संस्कार की तैयारी पहले से ही चल रही थी। मैं सभी से शांति बनाये रखने की अपील करता हूं। गाज़ीपुर के एसपी मोहम्मद अबाद ने बताया कि अंतिम संस्कार हमेशा की तरह आज सुबह 10 बजे किया जाएगा। फिलहाल शव को उनके घर पर रखा गया है।
इसे भी पढ़ें- जेल में बंद गैंगस्टर-नेता मुख्तार अंसारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत
इसे भी पढ़ें-मुख़्तार अंसारी की मौत पर आई अखिलेश की प्रतिक्रिया, कहा- ‘इस सरकार को सत्ता में बने रहने का हक नहीं’