लखनऊ। आईपीएल 2024 का आगाज हो चुका है। आज 30 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स राजधानी के इकाना स्टेडियम में आमने सामने होंगे। अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में मैच से एक दिन पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया। मेजबान लखनऊ सुपरजायंट्स की बात करें तो जीत का दारोमदार कप्तान के.एल. राहुल, डी कॉक, रवि बिश्नोई और निकोलस पूरन पर होगा।
स्कोर पर असर डालेगी पिच
वहीं पंजाब किंग्स को जीत दिलाने के लिए टीम के कप्तान शिखर धवन के साथ ही अर्शदीप सिंह, जॉनी बेरियस्टो, सैम करन, रबाडा, जितेश शर्मा जोर लगाएंगे। लखनऊ सुपरजायंट्स के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर का कहना है कि केएल राहुल टीम की ताकत हैं। वे हमेशा अपनी टीम की जीत के बारे में सोचते हैं। उन्होंने कहा, लखनऊ की पिच बहुत ही शानदार नजर आ रही है। यहां ग्राउंड्समैन ने बहुत मेहनत की है। इसका सीधा असर यहां स्कोर पर पड़ेगा।
रिकॉर्ड तोड़ने के लिए मैदान में उतरेगी पंजाब किंग्स की टीम
वहीं पंजाब किंग्स के मुख्य कोच सुनील जोशी का कहना है कि पिछले आईपीएल का रिकॉर्ड था कि सभी टीमें अपने घरेलू मैच जीतती थीं, लेकिन हम लखनऊ में उस रिकॉर्ड को तोड़ेंगे। हम मेहमान टीम होने के बावजूद जीत हासिल करेंगे। बता दें कि आईपीएल 2024 के अपने पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से 20 रन से हार का सामना करने वाली लखनऊ सुपरजायंट्स अपने घरेलू मैदान में जीत जरूर दर्ज करना चाहेगी।
इसे भी पढ़ें- IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में हुई इस दिग्गज की एंट्री
इसे भी पढ़ें-सीएसके ने धोनी के बाद के युग की धमाकेदार शुरुआत की, आरसीबी पर 6 विकेट से जीत दर्ज की