लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शनिवार को एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने के आसार बन रहे हैं। ऐसे में प्रदेश के वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर और कानपुर देहात समेत करीब 46 जिलों में बारिश होने की आशंका है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। आईएमडी का कहना है कि बारिश के साथ ही इन सभी जिलों में बादल गरजने, बिजली गिरने और तेज हवा-आंधी चलने की भी आशंका है।
मौसम विभाग ने शनिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बुंदेलखंड और लखनऊ समेत कई जिलों में गरज चमक के साथ तेज हवा और बारिश होने की संभावना भी जताई है। वहीं 30 मार्च को ही प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश होने की संभावना है। आईएमडी के अधिकारियों कि मानें तो बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र और मिर्जापुर में तेज बारिश के साथ ही आंधी चलने और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। वहीं चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, जौनपुर, गाजीपुर, लखनऊ और रायबरेली भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही बादल गरजने, बिजली गिरने और तेज हवा यानी आंधी चलने के आसार हैं।
मौसम विभाग ने अमेठी, सुल्तानपुर, सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर जिले में बारिश की संभावना जताई है। वहीं बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा और औरैया जिले में भी बारिश होने और आंधी चलने की आशंका है। इसके साथ ही बिजनौर, संभल, रामपुर, बरेली,जालौन, हमीरपुर, महोबा, अमरोहा, मुरादाबाद, पीलीभीत,झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में बादल गरजने, बिजली गिरने और आंधी चलने के आसार है। साथ ही इन सभी जिलों में बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है।
इसे भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश: कोहरे और सर्दी को लेकर मौसम विभाग ने की ये भविष्यवाणी
इसे भी पढ़ें- Up Weather: फिर बदलेगा यूपी का मौसम, कहीं बारिश, तो कहीं पड़ेंगे ओले