Follow us

Weather Report: यूपी में बदलेगा मौसम का मिजाज, तेज आंधी के साथ बन रहे बारिश के आसार

Weather Report

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शनिवार को एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने के आसार बन रहे हैं। ऐसे में प्रदेश के वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर और कानपुर देहात समेत करीब 46 जिलों में बारिश होने की आशंका है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। आईएमडी का कहना है कि बारिश के साथ ही इन सभी जिलों में बादल गरजने, बिजली गिरने और तेज हवा-आंधी चलने की भी आशंका है।

मौसम विभाग ने शनिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बुंदेलखंड और लखनऊ समेत कई जिलों में गरज चमक के साथ तेज हवा और बारिश होने की संभावना भी जताई है। वहीं 30 मार्च को ही प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश होने की संभावना है। आईएमडी के अधिकारियों कि मानें तो बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र और मिर्जापुर में तेज बारिश के साथ ही आंधी चलने और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। वहीं चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, जौनपुर, गाजीपुर, लखनऊ और रायबरेली भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही बादल गरजने, बिजली गिरने और तेज हवा यानी आंधी चलने के आसार हैं।

मौसम विभाग ने अमेठी, सुल्तानपुर, सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर जिले में बारिश की संभावना जताई है। वहीं बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा और औरैया जिले में भी बारिश होने और आंधी चलने की आशंका है। इसके साथ ही बिजनौर, संभल, रामपुर, बरेली,जालौन, हमीरपुर, महोबा, अमरोहा, मुरादाबाद, पीलीभीत,झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में बादल गरजने, बिजली गिरने और आंधी चलने के आसार है। साथ ही इन सभी जिलों में बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है।

इसे भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश: कोहरे और सर्दी को लेकर मौसम विभाग ने की ये भविष्यवाणी

इसे भी पढ़ें- Up Weather: फिर बदलेगा यूपी का मौसम, कहीं बारिश, तो कहीं पड़ेंगे ओले

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS