Follow us

जल्द जारी होंगे यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे, चेक हो चुकी हैं कापियां

10th and 12th Result

यूपी बोर्ड के सवीं और बारहवीं की परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जा सकता है। इसके लिए बोर्ड ने सभी तैयारी पूरी कर ली है। अगर ऐसा होता है तो बोर्ड बहुत कम समय में रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड बना सकता है। बता दें कि स्टेट बोर्ड्स में सबसे अधिक स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड की परीक्षा में बैठते हैं। इस बोर्ड से हर साल करीब 50 से 55 लाख छात्र परीक्षा देते हैं। इस साल भी लगभग 55 लाख स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड से 10वीं और 12वीं का एग्जाम दिया है।.आइये जानते हैं रिजल्ट को लेकर क्या है लेटेस्ट अपडेट

कापियों को चेक करने का काम हुआ पूरा

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यूपी बोर्ड की कापियों को चेक करने का काम पूरा हो गया है। इसके बाद की प्रक्रिया में जो समय लगे, उसके बाद नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। उम्मीद जताया जा रही है कि रिजल्ट अप्रैल महीने के मध्य तक जारी कर दिया जायेगा। किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

इस लिंक से देख सकेंगे रिजल्ट

यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद इनमें से किसी भी वेबसाइट पर चेक किए जा सकते हैं – upmsp.edu.in या upresults.nic.in. यहां से आप अपडेट भी पा सकते हैं और रिलीज होने के बाद रिजल्ट भी चेक कर सकते हैं।

इतने स्टूडेंट्स ने दिया एग्जाम

इस बार यूपी बोर्ड परीक्षाओं में 55 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी बैठे, जिसमें 29,99,407 स्टूडेंट्स हाईस्कूल की परीक्षा में और 25,25,308 स्टूडेंट्स इंटर की परीक्षा में शामिल हुए थे। यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हुई थी और 9 मार्च तक चली थी। एग्जाम दो शिफ्ट में हुए थे।

इसे भी पढ़ें-व्यास तहखाने में पूजा मामले पर CJI आदेश, पूजा और नमाज अपनी-अपनी जगह जारी रहेंगे

इसे भी पढ़ें-पहले की पत्नी और बच्चों की हत्या, फिर लाश के पास ही खाता और सोता रहा युवक

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS