Follow us

ग्लोबल मंदी और जॉब: छंटनी के दौर में भी इन सेक्टर्स में सुरक्षित हैं नौकरियां

JOBS

नई दिल्ली। इन दिनों दुनियाभर में नौकरियों में छंटनी का दौर चल रहा है। ग्लोबल मंदी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के चलते सबसे बुरी मार टेक कंपनियों के कर्मचारियों को झेलनी पड़ रही है। साल 2023 के लास्ट से शुरू हुआ छंटनी का सिलसिला अभी तक जारी है। और तो और नई नौकरियों की भी कोई वैकेंसी नहीं आ रही है। देश दुनिया में नौकरी की मारा मारी और छंटनी का ये सिलसिला फ़िलहाल बंद होता हुआ नहीं नजर आ रहा है। हालांकि कुछ ऐसे सेक्टर अभी भी ऐसे हैं, जिन पर आर्थिक मंदी का कोई असर नहीं देखने को मिल रहा है और वहां छंटनी जैसी कोई भी समस्या नहीं है। आइए एक नजर डालते हैं उन सेक्टर्स पर जहां नौकरियां पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

आईटी कंपनियों में नवंबर, 2023 से छंटनी का सिलसिला शुरू हुआ था। अल्फाबेट इंक ने साल 2024 की शुरुआत में ही कर्मचारियों की छंटनी कर दी थी। वहीं एप्पल, अमेजन, मेटा, डेल, एरिकसन, सिस्को और सैप जैसी बड़ी कंपनियां भी आये दिन किसी न किसी कर्मचारी को बाहर का रास्ता दिखा रही हैं। कुछ कंपनियों ने छंटनी को कॉस्ट कटिंग का रास्ता बताया तो कुछ ने वर्कफोर्स मैनेजमेंट।

सेफ हैं ये सेक्टर्स

हालांकि, सोशल सर्विस, हेल्थकेयर, रिटेल, फूड, होटल और रियल एस्टेट जैसे सेक्टर्स में छंटनी जैसी कोई दिक्कत नहीं है, यहां काम कर रहे लोगों की नौकरी पूरी तरह से सुरक्षित है। साथ ही यहां नए लोगों को रिक्रूट करने की प्रक्रिया भी चल रही है। अच्छे अप्रैजल देकर प्रतिभाशाली लोगों को अपने साथ जोड़े रखने की कवायद भी की जा रही है। मार्केट में फार्मा कंपनियों का प्रदर्शन बेहतर हो रहा है तो वहीं हॉस्पिटल्स में डॉक्टर, नर्स और अन्य मेडिकल स्टाफ को भी लगातार ज्वाइनिंग दी जा रही है। वहीं सरकार भी हेल्थकेयर सेक्टर में इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने में जुटी हुई है। यही वजह है कि इन सेक्टर्स में यहां नौकरियों की अच्छी संभावना है।

तेजी से आगे बढ़ रही रिटेल और होटल इंडस्ट्री

आंकड़ों पर गौर करें तो भारतीय रिटेल सेक्टर में आवश्यक वस्तुओं की डिमांड 2027 तक 1.1 ट्रिलियन डॉलर पहुंच सकती है। इसके साथ ही ये आंकड़ा और तेजी से बढ़ेगा और साल 2032 तक इसके 2 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने की संभावना है। इसी तरह जीडीपी में होटल इंडस्ट्री की हिस्सेदारी साल 2022 तक 40 अरब डॉलर थी, जो 2027 तक 68 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें-मुख्तार के बाद अब आजम खान के साथ भी हो सकती है अनहोनी: स्वामी प्रसाद मौर्य

इसे भी पढ़ें-वेस्ट यूपी को ‘बेस्ट’ बनाने के लिए जुटेंगे बीजेपी के दिग्गज, चुनावी रण में उतरे योगी, मोदी, शाह और नड्डा

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS