मुरादाबाद। लोकसभा चुनाव की तारीखों के नजदीक आने के साथ ही समाजवादी पार्टी में टिकटों को लेकर मारा मारी मची हुई है। वहीं पश्चिमी यूपी की रामपुर और मुरादाबाद लोकसभा सीट इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। इसकी वजह सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और सीतापुर जेल में बंद पूर्व मंत्री आजम खां हैं। दरअसल, रामपुर सीट से अखिलेश यादव व मुरादाबाद सीट से आजम खान की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। आपको बता दें कि रामपुर सीट से चुनाव लड़ने के आजम खान के प्रस्ताव को ठुकराकर अखिलेश ने मौलाना मोहिब्बुल्लाह नदवी को उम्मीदवार बनाया है। वहीं आजम खां ने मुरादाबाद सीट से सांसद डॉ. एसटी हसन का टिकट कटवा कर रुचि वीरा को प्रत्याशी बनवाया है।
आजम खान ने प्रस्ताव को किया अस्वीकार
उल्लेखनीय है कि मुरादाबाद मंडल में प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करने से पहले अखिलेश यादव ने सीतापुर जेल में आजम खां से मुलाकात की थी और उनसे सलाह मशविरा किया था। आजम खां ने अखिलेश यादव को रामपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया था। साथ ही मुरादाबाद सीट से बिजनौर की पूर्व विधायक रुचि वीरा को प्रत्याशी बनाने को कहा था। इसके बाद ही अखिलेश ने मुरादाबाद से एसटी हसन का टिकट काट कर रुचिवीरा को टिकट दिया था लेकिन रामपुर से खुद चुनाव लड़ने के आजम खान ने प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था। इससे नाराज आजम खां ने रामपुर में लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान कर दिया।
प्रत्याशियों को तालमेल बैठाने में हो रही दिक्कत
इस खींचतान के बीच अखिलेश यादव ने आजम की पसंद को दरकिनार कर दिल्ली पार्लियामेंट्री स्ट्रीट की मस्जिद के इमाम मौलाना मोहिब्बुल्लाह नदवी को रामपुर से उम्मीदवार घोषित कर दिया। अब नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मौलाना मोहिब्बुल्लाह नदवी रामपुर और रुचि वीरा मुरादाबाद लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं। ऐसी परिस्थितियों में इन प्रत्याशियों की हार-जीत अखिलेश और आजम की प्रतिष्ठा से जुड़ी है। फिलहाल रामपुर में मोहिब्बुल्लाह को संगठन के पदाधिकारियों और आजम खां के करीबियों के साथ तालमेल बैठाने में काफी दिक्कत आ रही है। वहीं मुरादाबाद में रुचि वीरा के सामने संगठन के साथ-साथ सांसद डॉ. एसटी हसन के समर्थकों को साधना चुनौती बन रहा है।
इसे भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव लड़ने के मूड में नहीं हैं अखिलेश यादव, कन्नौज से इन्हें उतारेंगे मैदान में
इसे भी पढ़ें- रेल इंजन को धक्का देने के वीडियो वायरल, अखिलेश यादव ने कसा तंज
