नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ गई है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के बाद से केजरीवाल का वजन लगभग साढ़े चार किलोग्राम घट गया है। इसे लेकर डॉक्टरों ने चिंता जताई है। बता दें कि केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने विगत 21 मार्च को उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें 15 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जहां केजरीवाल को तिहाड़ जेल के नंबर 2 में रखा गया है।
उल्लेखनीय है कि ईडी ने दिल्ली की शराब नीति बनाने और उसके कार्यान्वयन में हुई अनियमितताओं के लिए अरविंद केजरीवाल को मुख्य साजिशकर्ता करार दिया है। इस मामले में जांच एजेंसी ने कई आप नेताओं को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया जेल में हैं। वहीं आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को बीते दिन यानी दो अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत दे दी गई है। ईडी ने कहा कि उसे इस मामले में सिंह को जमानत देने पर कोई आपत्ति नहीं है। पार्टी ने दावा किया कि ईडी के आरोप निराधार हैं।
दिल्ली सरकार की मंत्री और आप नेता आतिशी ने मंगलवार को दावा किया कि उनके किसी करीबी ने उनसे कहा था कि वे भाजपा में शामिल हों या एक महीने के भीतर गिरफ्तारी का सामना करें। उन्होंने यह भी कहा कि मेरे अलावा सौरभ भारद्वाज, विधायक दुर्गेश पाठक और राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा को भी गिरफ्तार किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से किसे होगा फायदा? हैरान करने वाले हैं सर्वे के नतीजे
इसे भी पढ़ें- ED ने अरविंद केजरीवाल को भेजा 8वां समन, इस डेट को बुलाया पूछताछ के लिए
