सुल्तानपुर। अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाने वाले सुल्तानपुर जिले के बिरसिमपुर अस्पताल में कार्यरत ईएमओ डॉक्टर स्वतंत्र की बुधवार सुबह करीब चार बजे वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। सोमवार देर शाम उन्हें अचानक खून की उल्टियां होने लगीं। तमाम कोशिशों के बाद भी एंबुलेंस नहीं मिल सकी। उनकी हालत बिगड़ने पर उनके दोस्त उन्हें वाराणसी ले गए जहां एपेक्स अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
डॉ. स्वतंत्र कुमार पुत्र राम लाल गौतम मूल रूप से गाजीपुर जिले के जमनिया तहसील के भोजापुर गांव के रहने वाले थे। उनकी पत्नी और बच्चे वाराणसी के शिवपुरी जिले में रहते हैं। बताया जा रहा है कि उनका अंतिम संस्कार ग़ाज़ीपुर में ही किया जाएगा। डॉ. स्वतंत्र कुमार के साथ अस्पताल में तैनात चीफ फार्मासिस्ट अवधेश कुमार का कहना है कि उनका लिवर खराब था, जिसका इलाज वाराणसी के एक प्राइवेट अस्पताल से चल रहा था। बुधवार को मौत के बाद परिजनों ने उनका पोस्टमार्टम नहीं कराया। डाक्टर के परिवार में पत्नी वर्षा सिंह, बेटा पार्थ सिंह (12) व डेढ़ वर्षीय बेटी अन्विषा है।
इस वजह से आए थे सुर्खियों में
बता दें कि डॉ. स्वतंत्र कुमार उस वक्त चर्चा में आए थे जब वह बिरसिंहपुर अस्पताल में ईएमओ के पद पर तैनात थे। इस दौरान उन्होंने वीडियो बनाकर आरोप लगाया था कि हमें एक घंटे भी देर हो जाएं तो वेतन काट लिया जाता है। नोटिस दे दी जाती है, लेकिन अधिकारियों करीबी कर्मचारी 10-10 दिन तक आते ही नहीं। उन्हें पूछने वाला कोई नहीं है। उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर जानबूझकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।
इसे भी पढ़ें-पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दिखी डॉक्टर की क्रूरता, आधे घंटे में किया पूरे परिवार का कत्ल
इसे भी पढ़ें- Mukhtar Ansari Death: उमर के पहुंचने के बाद शुरू हुआ मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमार्टम