भोपाल। होली पर हुए हादसे के बाद महाकालेश्वर मंदिर में नई गाइडलाइन लागू कर दी गई है। वहीं मीडिया कवरेज के लिए भी कुछ नए नियम बनाये गए हैं। बता दें कि होली पर भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में आग भड़क उठी थी, जिससे भगदड़ मच गई थी। इस घटना में 14 लोग झुलस गए थे।
इस घटना के बाद मंदिर प्रबंध समिति ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही थी, जिसे ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गई और प्रतिबंध लागू करने का फैसला लिया गया।
महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर नीरज कुमार सिंह बताते हैं कि आम श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भीड़ प्रबंधन किया जा रहा है। श्रद्धालुओं को सुविधाजनक दर्शन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मंदिर में कई महत्वपूर्ण परिवर्तन किए गए हैं। साथ ही सुरक्षा कर्मियों की संख्या में भी इजाफा किया गया है।
महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी सत्यनारायण गुरु का कहना है कि शीघ्र दर्शन की ढाई सौ रुपये की रसीद काटी जाती है लेकिन होली पर हुई आगजनी की घटना के बाद रसीद कटवाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कटौती की जा रही है। मंदिर के दरवाजे पर अब चार सुरक्षाकर्मी तैनात किए जा रहे हैं। नंदी हाल में श्रद्धालुओं को एंट्री नहीं दी जा रही है। श्रद्धालुओं को बैरिकेडिंग के माध्यम से दर्शन कराया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी ने रखी श्रीकल्कि धाम मंदिर की आधारशिला
इसे भी पढ़ें-घर में मंदिर बनाते समय रखें इन चीजों का ध्यान, नहीं तो नाराज हो जाएंगे भगवान
