लखनऊ। समाजवादी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री उज्जवल रमण सिंह का उनके गृहनगर प्रयागराज पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए उज्ज्वल रमण सिंह ने कहा कि वह इलाहाबाद की चर्चित सीट से 40 साल बाद चुनाव जीत कर कांग्रेस को खास तोहफा देंगे। उन्होंने कहा कि वह स्थानीय मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे। वे पिछले एक दशक में केंद्र और यूपी सरकार की विफलताओं और प्रयागराज के पिछड़ेपन को मुद्दा बन जनता से वोट मांग रहे हैं।
अपने संबोधन में उज्जवल रमण ने कहा कि इस बार के चुनाव में इलाहाबाद की जनता उन्हें चुनेगी और भाजपा को सबक सिखाएगी। उन्होंने ये भी दावा किया कि इस चुनाव में इंडिया गठबंधन अप्रत्याशित जीत हासिल करेगा। उन्हें सपा मुखिया अखिलेश यादव का पूरा समर्थन प्राप्त है। वह इलाहाबाद सीट पर कांग्रेस के नहीं बल्कि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। बता दें कि जिस इलाहाबाद सीट से इस बार के चुनाव में वे ताल ठोंकने जा रहे हैं वह सीट 40 साल पहले 1984 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने जीती थी। उस समय अभिनेता अमिताभ बच्चन यहां से संसद के लिए चुने गए थे।
उज्जवल रमण सिंह समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता कुंवर रेवती रमण सिंह के बेटे हैं। वह दो बार विधायक और मुलायम सिंह यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं। उज्ज्वल अभी दो दिन पहले ही कांग्रेस में शामिल हुए हैं। इस बार इलाहाबाद लोकसभा सीट इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस के खाते में चली गई और कांग्रेस उन्हें इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाएगी। हालांकि इसकी अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन उज्ज्वल ने क्षेत्र में चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है।
इसे भी पढ़ें- यूपी की अनोखी राजनीति, पिता सपा के टिकट पर, तो बेटा कांग्रेस से ठोंकेगा ताल
इसे भी पढ़ें- हर वर्ग का ख्याल रखते हैं समाजवादी लोग: अखिलेश यादव