लखनऊ। एक तरफ जहां बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में तेजी से जुट गई है। वहीं समाजवादी पार्टी अभी प्रत्याशियों की अदला-बदली में ही लगी हुई है। पार्टी ने अब एक बार फिर से मेरठ लोकसभा सीट पर उम्मीदवार फिर बदल दिया है। सपा ने पहले मेरठ सीट से भानु प्रताप सिंह को टिकट दिया था। इसके बाद उसने अतुल प्रधान को प्रत्याशी बनाया गया और अब खबर आ रही है कि पार्टी ने अतुल प्रधान का टिकट काट कर पूर्व विधायक योगेश वर्मा की पत्नी सुनीता वर्मा को दे दिया है। बताया जा रहा है कि योगेश वर्मा सिंबल लेकर हेलीकॉप्टर से लखनऊ से मेरठ के लिए रवाना हो चुके हैं। बता दें कि अतुल प्रधान ने गत दिवस यानी बुधवार को सपा के टिकट से नामांकन भी कर दिया था।
इधर,अखिलेश के इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए अतुल प्रधान ने एक्स पर लिखा- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जो निर्णय है, वो स्वीकार है ! जल्द ही साथियों से बैठकर बात करेंगे ! #जय_भीम #जय_समाजवाद #इंक़लाब_ज़िंदाबाद
समाजवादी पार्टी द्वारा योगेश वर्मा को बी फार्म दिया गया है और वे चुनाव की तैयारियों के लिए मेरठ पहुंच चुके हैं। सुनीता वर्मा, पूर्व एमएलए और दलितों के बड़े नेता योगेश वर्मा की पत्नी हैं।
इसे भी पढ़ें- अखिर समाजवादी पार्टी को जिले में समाप्त करने में कामयाब हुए पी एल पूनिया ?
इसे भी पढ़ें- वरुण गांधी ने खरीदा नामांकन पत्र, किस पार्टी से उतरेंगे मैदान में?
