Follow us

पासिंग आउट परेड में दिखा भावुक करने वाला दृश्य, बेटे ने पिता को पहनाई पगड़ी

Passing Out Parade

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में स्थित परेड मैदान में पीएसी 33 (उत्तर प्रदेश पुलिस के अधीन सामान्य सशस्त्र पुलिस) की परेड का आयोजन किया गया। इस परेड में कुल 173 जवानों ने हिस्सा लिया, जिसमें 28 महिला और 145 पुरुष सैनिक शामिल थे। परेड में हिस्सा लेने वालों में डायरेक्ट, स्पोर्ट्स कोटा और अनुकंपा वाले जवान भी शामिल थे। कमांडेंट ने सभी को शपथ दिलवाई।

वहीं परेड के बाद जब सभी जवान अपने परिवार से मिल रहे थे तभी मैदान में हर किसी को भावुक कर देने वाला  दृश्य देखने को मिला। दरअसल पीएसी में शामिल हुए एक सिंधी युवक ने अपने पिता का अभिनंदन किया और फिर उनके सिर पर पगड़ी बांधी। इसके बाद उसने अपने माता-पिता से आशीर्वाद मिला। युवक ने कहा,  वह  इटावा का रहने वाला है और बेहद गरीब परिवार से है। उसने बताया कि उसके पिता एक किसान है और कई बार वह भी छोटे-मोटे काम कर लेता था।

उसने बताया कि वह पांच साल से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था। कड़ी मेहनत और छह महीने की ट्रेनिंग के बाद अब जाकर उसका सपना सच हुआ है। वह अपने परिवार में सरकारी नौकरी पाने वाला पहला व्यक्ति है। यह उनके परिवार के लिए बेहद गौरवपूर्ण और भावनात्मक क्षण है।

इसे भी पढ़ें- अयोध्या: रामनवमी पर 20 घंटे दर्शन देंगे रामलला, ट्रस्ट की बैठक में हुआ फैसला 

इसे भी पढ़ें- कई सियासी सुरमाओं को सबक सीखा चुकी है अमेठी की जनता, जमानत भी नहीं बच सकी

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS