गुजरात। कांग्रेस ने गुजरात की तीन और सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। यहां की सुरेंद्रनगर सीट से ऋत्विक भाई मकवाना, जूनागढ़ से हीराभाई जोतवा और वडोदरा सीट से जशपालसिंह पढियार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करते हुए गुजरात कांग्रेस ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में आयोजित केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी की गई।
सुरेंद्रनगर सीट पर ऋत्विक भाई मकवाना का सामना बीजेपी के चंदूभाई सीहोरा से होगा। जूनागढ़ सीट पर हीराभाई जोतवा का मुकाबला बीजेपी के मौजूदा सांसद राजेश चूड़ासामा से होगा। वहीं वडोदरा सीट पर जशपालसिंह पढियार बीजेपी के हेमांग जोशी से दो-दो हाथ करेंगे। उल्लेखनीय है कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव में ऋत्विक भाई मकवाना चोटिला विधानसभा सीट से जीते थे लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
हीराभाई जोतवा भी 2022 के विधानसभा चुनाव में 4208 वोटों के अंतर से चुनाव हारे थे। वडोदरा सीट से चुनाव मैदान में उतरे जशपालसिंह पढियार भी विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। वे पादरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे लेकिन उन्हें बीजेपी ने 6178 वोटों के अंतर से हरा दिया था।
गुजरात में कब होंगे चुनाव
बता दें कि गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर एक फेज में चुनाव होने हैं। यहां 7 मई को सभी सीटों पर वोटिंग होगी और नतीजे 4 जून को आएंगे।
इसे भी पढ़ें- गुजरात में कई ‘आप’ नेताओं से छोड़ी पार्टी, लगाया वादाखिलाफी का आरोप
इसे भी पढ़ें- गुजरात से अयोध्या पहुंचा सोने-चांदी की परत चढ़ा नगाड़ा
