Follow us

कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अली का अमरोहा में विरोध, जनता ने लगाए वापस जाने के नारे

दानिश अली

अमरोहा। उत्तर प्रदेश की अमरोहा सीट से कांग्रेस के टिकट से चुनाव मैदान में उतरे दानिश अली का जिले में जबरदस्त विरोध देखने को मिल रहा है। दरअसल, दानिश अली अमरोहा के एक मुस्लिम इलाके में चुनाव प्रचार के लिए आए थे, जहां लोगों ने उनका भारी विरोध किया और उनके खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान कई लोग उनकी गाड़ी पर चढ़ गए और उन्हें वापस जाने को कहने लगे।

बताया जा रहा है कि ये घटना अमरोह के नौगांवा तहसील के एक कस्बे की है। यहां शुक्रवार की दोपहर गठबंधन प्रत्याशी दानिश अली अपनी टीम के साथ चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे, लेकिन उन्हें स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। आलम ये रहा कि क्षेत्र में हंगामे की स्थिति बन गई। कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अली के विरोध का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसमें भारी संख्या में लोग उनकी गाड़ी के आगे नारेबाज़ी करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में कुछ लोग उनकी गाड़ी पर भी चढ़े हुए नजर आ रहे हैं। लोगों में उन्हें लेकर खासा असंतोष देखने को मिल रहा है।

दानिश अली
दानिश अली

स्थानीय लोगों का आरोप है कि पिछले पांच वर्षों में दानिश अली एक बार भी इस इलाके में नहीं आए और न ही यहां के विकास कार्यों पर ध्यान दिया। उन्होंने यहां के लोगों का हाल भी कभी जानने की जरूरत नहीं समझी। दिलचस्प बात ये है कि ये इलाक़ा मुस्लिम बहुल क्षेत्र है। विरोध करने वालों में भी ज़्यादातर लोग मुस्लिम समाज के थे।
बता दें कि 2019 में दानिश अली अमरोहा सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव जीते थे।

पिछले दिनों वे उस वक़्त सुर्खियों में आ गए थे जब बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने संसद में उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। इस मामले पर काफी सियासत भी देखने मिली। इसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी उनके घर गए और उनसे मुलाकात की। इसके कुछ ही समय बाद बसपा ने दानिश अली को पार्टी से निष्कासित कर दिया। पिछले दिनों दानिश अली कांग्रेस में शामिल हुए और कांग्रेस ने उन्हें अमरोहा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है।

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं बसपा से निकाले गए दानिश अली

इसे भी पढ़ें- इंतजार खत्म: कांग्रेस जल्द जारी करेगी उम्मीदवारों की लिस्ट

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS