कटिहार। बिहार के कटिहार जिले में स्थित आजमनगर प्रखंड के सिंघौल पंचायत में दो बच्चों की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत से हड़कंप मच गया है। मृतक के रिश्तेदार सरजू कुमार मंडल का कहना है कि 15 वर्षीय सूरज कुमार मंडल और 16 वर्षीय विजय कुमार मंडल को शुक्रवार की शाम पोल्ट्री फार्म मालिक दिलावर हुसैन ने काम पर बुलाया था। आज सुबह पता चला कि उन दोनों बच्चों की मौत हो गयी। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
मृतक के भाई ने बताया कि दोनों को करंट लगाकर फेंका गया है। घटना की जानकारी मिलते ही सभी ग्रामीण मुर्गी फार्म पर आ गये। वहीं, मुर्गी फार्म का मालिक ग्रामीणों को देखकर भागने लगा, तभी ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया।
घटना के बारे में बताते हुए बलसावी डीएसपी अजय कुमार बताते हैं कि दोनों बच्चों की मौत करंट लगने से हुई है। हालांकि, परिवार का कहना है कि यह हत्या है और पुलिस जांच कर रही है। इन दोनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद है मौत की वजह पता चल पाएगी।
इसे भी पढ़ें- 44 साल पुराना इतिहास दोहराएंगे पीएम मोदी, अटल बिहार बाजपेयी के अंदाज में करेंगे रोड शो
इसे भी पढ़ें- बिहार के ये दो अधिकारी संभालेंगे यूपी में चुनाव का जिम्मा, एक है एनकाउंटर स्पेशलिस्ट, तो दूसरे की छवि है बेदाग
