लखनऊ। पहले चरण में 19 अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान होने के साथ ही यहां प्रचार अभियान तेज हो गया है। इस बीच जिस तरह से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बार-बार अपने उम्मीदवार बदले उस पर कई सवाल भी उठ रहे हैं। इस पर अब बसपा मुखिया के भतीजे आकाश आनंद ने भी तंज कसा है। आकाश आनंद ने चुटकी लेते हुए कहा, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने उम्मीदवार बदलते रहते हैं, “वह प्रत्येक सीट के लिए चार उम्मीदवार खड़े कर रहे हैं।”
एक बातचीत में बसपा नेता ने बीजेपी पर भी जमकर निशान साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार 10 साल से सत्ता में है। ऐसे में उसे ये यह नहीं कहना चाहिए कि अन्य पार्टियां क्या कर रही हैं या फिर क्या किया। बीजेपी को सिर्फ अपने काम के बारे में बात करनी चाहिए। जनता को क्या करना चाहिए ये जनता तय करेगी। भाजपा द्वारा बसपा को लेकर कोई टिप्पणी नहीं करने के सवाल पर आकाश आनंद ने कहा, मुझे नहीं लगता कि बसपा के लिए भाजपा के मन में कोई सॉफ्ट कॉर्नर है। प्रधानमंत्री किसके बारे में क्या बोलते हैं ये वह जानते हैं, उनके मन में क्या चल रहे है हमें नहीं पता।
आकाश आनंद ने कहा कि बीजेपी सरकार ने पिछले कुछ सालों में क्या किया है ये देश की जनता को साफ दिख रहा है। पूरा देश देख रहा है कि कैसे भ्रष्ट विपक्ष नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं और लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।गौरत लब है कि बसपा प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी का उत्तराधिकारी नियुक्त किया है और अब वे यूपी में चुनाव प्रचार की कमान भी संभाल चुके हैं।
इसे भी पढ़ें- अनोखा चुनाव प्रचार: सपा सांसद को भाई बताकर वोट मांग रहे बसपा प्रत्याशी
इसे भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: चुनावी समर में उतरी बीजेपी, लेकिन प्रत्याशियों के गुणा गणित में उलझी सपा-बसपा
![nyaay24news](https://secure.gravatar.com/avatar/e6f6e7dd9306f36ca9ef1c1d1295104a?s=96&r=g&d=https://nyaay24news.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)