लखनऊ। लोकसभा चुनाव के दोनों चरणों के लिए उम्मीदवारों का नामांकन पूरा हो चुका है। तीसरे चरण के लिए उम्मीदवारों का नामांकन 12 अप्रैल से शुरू होने वाला है। वहीं इस जिले के नेताओं के पार्टी छोड़ने का सिलसिला भी जारी है। अभी तक कई विपक्षी नेता पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए है। नतीजा, भाजपा का कुनबा लगातार बढ़ रहा है। वहीं, कई और नेता पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने की तैयारी में हैं, जबकि उन्हें पार्टी से टिकट मिल चुका है।
इसी क्रम में यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के बीजेपी में शामिल होने की खबर आते ही उत्तर प्रदेश की सियासत में हलचल मच गई। हालांकि अब अजय राय ने इसका खंडन कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस का आभारी । आपको यह भी बता दें कि अजय राय पहले बीजेपी में थे। भाजपा में रहते हुए वह तीन बार कोलासला विधानसभा के सदस्य भी रहे।
अजय राय ने कहा, भारतीय जनता पार्टी हमेशा लोगों के राजनीतिक और सामाजिक चरित्र पर हमला करती है। हम सब कांग्रेस के कर्मचारी हैं। हम जीवन भर कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में काम करते रहेंगे और कांग्रेस पार्टी ने हमें जो सम्मान और प्यार दिया है, उसकी हम निश्चित रूप से सराहना करेंगे। उनका ऋण हम जीवन भर नहीं उतार पाएंगे और न ही कभी भूल पाएंगे, जो भी हो, मैं इस बार काशीवासियों से कहना चाहूंगा कि जो मैंने पहले कहा है, उसे दोबारा दोहराएं कि इस बार लड़ाई सतर्क होगी और इस बार लड़ाई ज्यादा सावधानी से होगी। भारतीय जनता पार्टी को डर है कि 2024 में क्या होगा। बनारस में इतिहास लिखा जाएगा
इसे भी पढ़ें- अपने ही बनाए नियमों पर नहीं टिकती योगी सरकार: अजय राय
इसे भी पढ़ें-ED, CBI और IT का इस्तेमाल कर BJP ने वसूला चंदा: अजय राय