Follow us

बृजभूषण शरण सिंह ने ठुकराया BJP का प्रस्ताव, खुद लड़ना चाहते हैं कैसरगंज से चुनाव 

बृजभूषण शरण सिंह

लखनऊ। लोकसभा चुनाव को लेकर देश के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी माहौल गरमा गया है। इसके साथ ही लोगों की निगाहें प्रदेश की उन 12 सीटों पर ठहर गई हैं, जहां भाजपा ने अभी तक उम्मीदवार नहीं उतारे हैं। सूत्रों की मानें तो इन सीटों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह की वजह से लेट हो रही है।

कहा जा रहा है कि बीजेपी के शेष सभी उम्मीदवारों की सूची अब रामनवमी के बाद ही जारी की जाएगी। दरअसल, भाजपा नेतृत्व शेष बची सभी 12 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची एक साथ जारी करना चाहता है, लेकिन, कैसरगंज सीट को लेकर पेच फंसा हुआ है क्योंकि भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह इस सीट को किसी भी हाल में छोड़ना नहीं चाहते हैं। वे इस सीट से हर हाल में चुनाव लड़ने पर अड़े हुए हैं। वहीं बीजेपी उनके स्थान पर उनके बेटे और पत्नी या फिर उनके द्वारा सुझाये गए किसी अन्य सदस्य को चुनाव लड़ाना चाहती है। बीजेपी का मानना है कि महिला पहलवानों से हुए विवाद के बाद अगर बृजभूषण को टिकट दिया गया तो विपक्ष को बैठे-बैठाये मुद्दा मिल जायेगा

सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि बृजभूषण की जिद को देखते हुए भाजपा नेतृत्व अब एमपी-एमएलए कोर्ट दिल्ली के फैसले का इंतजार कर रहा है। बृजभूषण के एक मामले में अंतिम सुनवाई होने वाली है। संभव है कि इसी दिन फैसला भी आ जाए। उम्मीद जताई जा रही है कि कोर्ट का फैसला आने के बाद ही बीजेपी सभी 12 सीटों के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगा। सूत्रों की मानें तो भाजपा नेतृत्व ने बृजभूषण की पत्नी या बेटे प्रतीक भूषण में किसी एक को टिकट देने का प्रस्ताव दिया है, लेकिन बृजभूषण इसके लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने पार्टी के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है और खुद ही चुनाव लड़ने की जिद पर अड़े हैं।

इन सीटों पर तय होने हैं उम्मीदवार

बता दें कि उत्तर प्रदेश कि जिन सीटों पर उम्मीदवार घोषित होने हैं, उनमें मैनपुरी, रायबरेली, गाजीपुर, बलिया, भदोही, मछलीशहर, प्रयागराज, फूलपुर, कौशांबी, देवरिया, फिरोजाबाद और कैसरगंज शामिल हैं।

विधानसभा उपचुनाव के लिए भी घोषित किये जायेंगे उम्मीदवार

बताया जा रहा है कि लोकसभा की 12 सीटों के उम्मीदवारों की सूची के साथ ही उन चार विधानसभा सीटों के लिए भी उम्मीदवारों का नामों का ऐलान किया जायेगा, जिन पर उपचुनाव होने हैं। इनमें लखनऊ पूरब, ददरौल (शाहजहांपुर), गैसड़ी (बलरामपुर) और दुद्धी (सोनभद्र) शामिल हैं।

लोकसभा के साथ ही होंगे उप चुना

ददरौल सीट पर चौथे चरण में 13 मई को, लखनऊ पूरब सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को, गैसड़ी सीट पर छठवें चरण में 25 मई को और दुद्धी सीट पर सातवें चरण में 1 जून को वोटिंग होगी।

इसे भी पढ़ें- गुजरात लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस ने तीन और सीटों पर उतारे उम्मीदवार

इसे भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव लड़ने के मूड में नहीं हैं अखिलेश यादव, कन्नौज से इन्हें उतारेंगे मैदान में

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS