प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई। इस घटना में 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, श्रद्धालुओं से भरी एक बस विंध्याचल जा रही थी, तभी वह प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर कोंडा जिले के हथिगवां में पुरुमथी के पास एक ट्रक से टकराकर पलट गई। इस घटना में तीन यात्रियों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घटना रात करीब एक बजे की है। शाम को एक निजी बस करीब 40 श्रद्धालुओं को लेकर उन्नाव से विंध्याचल धाम के लिए रवाना हुई। रात करीब एक बजे लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर हथिगवां के परमती के पास ट्रक से टकराकर पलट गई।
अचानक हुए इस हादसे से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। पुलिस के साथ ही आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और सभी को बस से बाहर निकाला और कोंडा सीएचसी ले गए। यहां उन्नाव के डाटा निवासी रामनारायण, कृष्ण कुमार (50) और वासु (32) की 12 वर्षीय बेटी संध्या को मृत घोषित कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल दस लोगों को प्रयागराज ले जाया गया। एक दर्जन से अधिक घायलों का इलाज कुंडा शहर में चल रहा है।
इसे भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने मुख्तार अंसारी को दो श्रद्धांजलि, कहा-SC के मौजूदा न्यायमूर्ति की निगरानी में हो मौत की जांच…
इसे भ पढ़ें- अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाने वाले डॉक्टर की मौत