Follow us

अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव आयोग में दर्ज हुई शिकायत, जानें क्या है पूरा मामला

अखिलेश यादव

लखनऊ। भाजपा ने मुख्तार अंसारी की मौत मामले और विदेश में बीते दिनों हुई हत्याओं में भारत की संलिप्तता सबंधी अखिलेश यादव के दावों और बयानों पर नाराजगी जताई है और चुनाव आयोग से सपा मुखिया के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, संजय मयोक और ओम पाठक सहित पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने यादव पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है और तत्काल एक्शन लेने का आग्रह किया है। अरुण सिंह ने निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत कि और कहा कि अखिलेश यादव दावा कर रहे हैं कि मुख्तार अंसारी की ‘‘जेल में जहर दिया गया, जिससे उनकी मौत हुई’’

उन्होंने कहा, ‘सपा मुखिया बिना किसी सबूत के ऐसे बयान दे रहे हैं क्योंकि लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी की हार को भांपने के बाद उनका दिमागी संतुलन हिल गया है। यही वजह है कि वे ऐसे अनाप शनाप बयान दे रहे हैं।’’ भाजपा नेता अरुण सिंह  ने अन्य देशों में कुछ लोगों की हत्या में भारत की संलिप्तता के बारे में निराधार आरोप लगाकर देश का ‘‘अपमान’’ करने के लिए भी यादव की आलोचना की

बता दें  कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीते दिन मुख्तार अंसारी के परिजनों से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि अंसारी की मौत का सच सामने आएगा तथा परिवार को न्याय मिलेगा। उन्होंने ये भी कहा कि‘यह चौंकाने वाली बात है कि मुख्तार अंसारी ने खुद आशंका जताई कि उसे (जेल में) जहर दिया जा रहा है, लेकिन सरकार ने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया और उसे सुरक्षा मुहैया नहीं कराई। सपा मुखिया ने कहा, हमें उम्मीद है कि सरकार सच्चाई सामने लाएगी और परिवार को न्याय मिलेगा।’ अखिलेश ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भारत सरकार पर दूसरे देश में लोगों को मरवाने का आरोप लगता है। ‘क्या विकसित भारत की परिभाषा यही होगी कि हम दूसरे देशों में जाकर हत्या करवा दें।

इसे भी पढ़ें-अखिलेश यादव ने मुख्तार अंसारी को दो श्रद्धांजलि, कहा-‘SC के मौजूदा न्यायमूर्ति की निगरानी में हो मौत की जांच

इसे भी पढ़ें-रायबरेली को जीतने के लिए बीजेपी ने बनाई खास रणनीति, इन वोट बैंक पर है निगाहें

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS