लखनऊ। राजधानी लखनऊ के गोखले मार्ग स्थित खनिज भवन में मंगलवार को भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलने के बाद दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। इस आग में कई महत्वपूर्ण फाइलें और दस्तावेज जलकर खाक हो गये। कथित तौर पर आग कूड़े के ढेर से शुरू हुई और इमारत को अपनी चपेट में ले लिया।
बताया जा रहा है कि आग खनन भवन के पीछे दूसरी, तीसरी और चौथी मंजिल पर लगी। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि कूड़े के ढेर से निकली चिंगारी से आग लगी। उनके मुताबिक आधे घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया गया। आग से कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन कुछ फाइलें और दस्तावेज जलकर नष्ट हो गए।
इसे भी पढ़ें- केमिकल पेंट बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग, करोड़ों का सामान जलकर राख
इसे भी पढ़ें- ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में बोले सीएम योगी, कहा- ‘तेजी से आगे बढ़ रहा उत्तर प्रदेश’