सिवान। मंगलवार (9 अप्रैल) की सुबह सीवान-गोरखपुर रेलखंड पर मैरवा स्टेश के पास दर्दनाक हादसा हो गया। इस घटना में दो बच्चों और दो महिलाओं की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना मैरवा रेलवे स्टेशन के समीप लक्ष्मीपुर रेलवे लाइन के पास की है। इस ट्रैक से आम्रपाली एक्सप्रेस 15707 गुजर रही थी तभी ये दोनों बच्चे और महिलाएं उसकी चपेट में आ गए।
बताया जा रहा है कि दोनों महिलाएं गेहूं की कटाई के बाद अपने बच्चों के साथ घर लौट रही थी, तभी दो बच्चे ट्रेन की पटरी पर चले गये। जब दोनों महिलाओं ने इन दोनों बच्चों को ट्रेन की पटरी की ओर जाते देखा तो वे उन्हें बचाने के लिए दौड़ीं। इसी दौरान वे सभी ट्रेन की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग लक्ष्मीपुर गांव के रहने वाले थे और एक ही परिवार से थे। मरने वालो की पहचान लक्ष्मीपुर निवासी त्रिभुवन राजबहार की पत्नी देवी, दो बच्चे दिलबहार कुमार और खुशी कुमारी भी व गोविंद राजभर की पत्नी नीतू देवी के रूप में की गई है
घटना के संबंध में मौके पर मौजूद मिलवा थाने के कांस्टेबल उपेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि ट्रेन 15707 की चपेट में आने से चारों लोगों की मौत हो गयी। सभी मृतक पड़ोसी गांव के रहने वाले थे। घटना कैसे घटी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। जांच की जा रही है।
इसे भी पढ़ें- इटावा में फिर से ट्रेन में लगी आग, वैशाली एक्सप्रेस में सफर कर रहे 19 यात्री झुलसे