Follow us

सिपाही भर्ती पेपर लीक कांड: दूसरे मास्टरमाइंड रवि अत्री को भी एसटीएफ ने दबोचा

constable recruitment paper leak scandal

लखनऊ। सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक कांड के दूसरे मास्टरमाइंड रवि अत्री को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे बुधवार को गौतमबुद्घनगर के थाना जेवर के बस स्टैंड के पास से अरेस्ट किया गया। एसटीएफ को उसके पास से तीन प्रश्न पत्र, एक मोबाइल फोन, एक पेन ड्राइव और एक मेट्रो पास बरामद हुआ है। बताया जाता है कि रवि अत्री ने सिपाही भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्रों को ट्रंक बॉक्स से निकालकर लीक किया था।

गौरतलब है कि सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने पर जमकर बवाल हुआ था। इसके बाद प्रदेश सरकार ने परीक्षा रद्द कर दी थी और पूरे मामले की जांच यूपी एसटीएफ को सौंप दी गई थी। इस मामले में अब तक कई गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं। मुख्य आरोपी राजीव नयन मिश्रा को भी पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। एसटीएफ ने बताया कि उसे मुखबिर से सूचना मिली थी कि पेपर लीक मामले का मुख्य आरोपी रवि अत्री जेवर थाना क्षेत्र स्थित बस स्टेशन पर आने वाला है। इस पर एसटीएफ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे अरेस्ट कर लिया।

पूछताछ में रवि अत्री ने बताया कि साल 2006 में गौतमबुद्घनगर के एक इंटर कॉलेज से 12वीं पास करने के बाद वह मेडिकल की तैयारी के लिए कोटा, राजस्थान गया था। वहीं पर वह परीक्षा माफियाओं के संपर्क में आया और विभिन्न परीक्षाओं में सॉल्वर बनकर बैठने लगा। इससे पहले साल 2012 में नीट पीजी की परीक्षा का पेपर लीक करने के मामले में वह जेल जा चुका है। इसी वर्ष एसबीआई की परीक्षा का पेपर आउट कराने के आरोप में भी जेल गया था। वर्ष 2015 में वह एआईपीएमटी का पेपर आउट कराने के आरोप में अपने अन्य साथियों के साथ जेल जा चुका है।

इसे भी पढ़ें- सिपाही भर्ती पेपर लीक मामला: अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, दोबारा परीक्षा कराने की मांग की

इसे भी पढ़ें-11 फरवरी को होगी सिपाहियों की भर्ती के लिए प्रवेश परीक्षा

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS