Follow us

दुनिया भर में बजा इंडिगो का डंका, बनी तीसरी सबसे बड़ी एयरलाइन

Indigo

नई दिल्ली। भारतीय विमानन सेक्टर की जानी मानी कंपनी इंडिगो एयरलाइन्स ने इतिहास रच दिया है। अब ये दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी एयरलाइन बन गई है। इंडिगो ने मार्केट कैप के मामले में साउथवेस्ट एयरलाइन्स को पीछे छोड़ दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक़ इंडिगो एयरलाइन्स (IndiGo Airlines) का मार्केट कैप अब 17.6 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच चुका है जबकि साउथवेस्ट एयरलाइन्स का मार्केट कैप 17.3 अरब डॉलर है।

फिलहाल डेल्टा एयरलाइन्स (Delta Air Lines) 30.4 अरब डॉलर के मार्केट कैप के साथ पहले स्थान पर है। वहीं रयान एयर 26.5 अरब डॉलर मार्केट कैप के साथ दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन है। रिपोर्ट में बताया गया है कि इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation) के शेयर पिछले 6 महीने में लगभग 50 फीसदी ऊपर जा चुका है।

वर्तमान समय में इंडिगो भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी है। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक एयर चाइना (Air China) इस लिस्ट में 14.5 अरब डॉलर के साथ 5वें स्थान पर है, सिंगापुर एयरलाइन्स 14.3 अरब डॉलर के साथ 6वें, यूनाइटेड एयरलाइन्स 14.3 अरब डॉलर के साथ 7वें और टर्किश एयरलाइन्स 13.2 अरब डॉलर मार्केट कैप के साथ 8वें स्थान पर है।

इसे भी पढ़ें-एविएशन सिक्योरिटी ने इंडिगो को जारी किया कारण बताओ नोटिस, जानें वजह

इसे भी पढ़ें-अमौसी एयरपोर्ट से फरार हुए 29 तस्कर मामले में आठ कस्टम अधिकारी सस्पेंड

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS