लखनऊ। विस्तार शाइन सिटी घोटाले में फरार चल रहे सीएमडी राशिद नसीम के भाई आकिब को लखनऊ कमिश्नेरट पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। आकिब नसीम पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी। मड़ियांव पुलिस व क्राइम ब्रांच ने संयुक्त रूप से मंगलवार रात उसे गिरफ्तार किया।
पुलिस का कहना है कि निवेश, जमीन व मकान आदि देने के नाम पर कंपनी पर करीब 60 हजार करोड़ रुपये की ठगी का आरोप और पुलिस को आकिब की लंबे समय से तलाश थी। पुलिस के मुताबिक प्रदेश भर में कंपनी के खिलाफ ढाई सौ से अधिक मामले दर्ज हैं। कंपनी का सीएमडी राशिद नसीम अभी भी फरार है। बताया जाता है कि वह दुबई में डेरा डाले है। जांच एजेंसी उसको वापस लाने की कोशिश कर रही हैं।
इसे भी पढ़ें- दिल्ली दवा घोटाला केस में गृह मंत्रालय ने दिए CBI जांच के आदेश
इसे भी पढ़ें-आबकारी घोटालाः कोर्ट में पेश हुए मनीष सिसोदिया, 11 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई