लखनऊ। विवादित बयानों की वजह से अक्सर सुर्ख़ियों में रहने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य भले ही समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं, लेकिन वे विवादित बयान देने से बाज नहीं आ रहे हैं। अब एक बार फिर से उन्होंने भगवान राम को लेकर विवादित बयान दे दिया है। उन्होंने कहा है जो भगवान राम हम सबको जीवन देने वाले हैं, जीवन दाता हैं, उन्हें प्रधानमंत्री या कोई मुख्यमंत्री कैसे जीवन दे सकता है। एक बातचीत में स्वामी प्रसाद मौर्य ने सनातन धर्म को लेकर दिए अपने बयानों पर खुलकर बात की और कहा, उनके बयानों से अगर सपा असहज होती है तो उन्हें इस बात की बिलकुल भी परवाह नहीं है,हम समाजवादी पार्टी के हैं तो समाजवाद क्या कहता है हम उस बात को कहते हैं।
प्राण प्रतिष्ठा पर उठाई उंगली
स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “हमने भगवान राम पर कभी उंगली नहीं उठाई, भगवान राम सबके सम्मानित हैं, करोड़ों लोगों के आराध्य हैं, भगवान सर्वत्र शक्तिमान..सर्वत्र विद्यमान हैं, सबके जीवन दाता है, ये माना जाता है और जो सबको जीवन देता है उसको हम जीवन देने वाले कैसे हैं, उसको पीएम मोदी जीवन कैसे दे सकते हैं, कोई मुख्यमंत्री कैसे जीवन दे सकता है, ये लोग प्राण प्रतिष्ठा करके साबित करना चाहते हैं कि हम भगवान राम से नहीं, भगवान राम हमसे हैं क्योंकि हम भगवान राम में प्राण डाल रहे हैं, प्राण प्रतिष्ठा कर जिंदा कर रहे हैं।
गौरतलब है कि स्वामी प्रसाद मौर्य इससे पहले भी रामचरितमानस और सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं। उनके इसी बयानों से परेशान होकर समाजवादी पार्टी ने उनसे किनारा कर लिया। इसके बाद मौर्य ने सपा की सदस्यता से इस्तीफ़ा देकर नई पार्टी का गठन कर लिया और अब उन्होंने इंडिया गठबंधन को समर्थन देने का ऐलान किया।
इसे भी पढ़ें- स्वामी प्रसाद मौर्य और संघमित्रा समेत 5 के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट, जानें पूरा मामला
इसे भी पढ़ें- मुख्तार के बाद अब आजम खान के साथ भी हो सकती है अनहोनी: स्वामी प्रसाद मौर्य