देवरिया। यूपी के देवरिया के भटनी थाना क्षेत्र के देवघाट गांव के व्यवसायी दंपती समेत चार लोगों की गुरुवार को गुजरात के तापी जिले में सड़क हादसे में मौत हो गयी। वह पहले गुजरात में एक ठेकेदार और उद्यमी के रूप में काम करते थे। 20 अप्रैल को होने वाली अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने और शादी की तैयारी के लिए बुधवार की देर रात वह अपनी पत्नी और दो साल की बेटी के साथ अपने निजी वाहन से देवघाट पहुंचे।
घटना की जानकारी मिलने के दौरान शादी वाले घर में मंगल गीत बज रहे थे। परिवार के तीन सदस्यों की मौत की खबर मिलने से वहां मातम छा गया। परिवार के लोग चीखने-चिल्लाने लगे। शोर सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गए और पीड़ित परिवारको सांत्वना देने लगे। देवघाट भटनी गांव निवासी रविभूषण मिश्र (45) गुजरात में रहकर ठेकेदारी व कारोबार का काम करते थे। बुधवार की देर रात वह अपनी पत्नी और दो साल की बेटी के साथ 20 अप्रैल को शशि के बड़े भाई भूषण मिश्रा की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए अपनी इनोवा से निकले थे।
गुरुवार सुबह वह गुजरात के तापी जिले के सुनवारी थाना क्षेत्र के हीरावाड़ी गांव के पास पहुंचे ही थे कि इनोवा अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। रविभूषण मिश्रा, उनकी पत्नी, बेटी और ड्राइवर की मौत हो गई. गुजरात पुलिस को सूचना मिली तो शादी वाले घर में हड़कंप मच गया। भाई शशिभूषण व अन्य लोग मौके पर गये। इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गयी।
इसे भी पढ़ें- दो बाइकों की टक्कर में पांच की मौत, ग्रामीणों ने काट हंगामा
इसे भी पढ़ें-बीएसपी प्रत्याशी की हार्ट अटैक से हुई मौत, कलेक्टर ने लिया चुनाव टालने का फैसला